Vikas Plus

  • Basics
  • Blogger
  • Mobile
  • SEO
  • Adsense
  • Make Money
  • Hinglish
  • हिन्दी

फेसबुक Delete या Deactivate(निष्‍क्रिय) कैसे करें ?

August 27, 2015 By Nikhil Arora

फेसबुक पर इस समय 140 करोड़ लोग है पर हर कोई फेसबुक से खुश नही है। आप में से कई सारे लोग ऐसे होगे जिनको फेसबुक की आदत पड़ गयी है, या आपकों फेसबुक में इतनी सारी notifications आती है, जो भी आपसे बात है आप बस फेसबुक account को बन्‍द करना चाहते है।

तो फेसबुक से छुटकारा कैसे पाये। आपके पास दो तरीके है, या आप अपने account को deactivate(निष्‍क्रिय) कर सकते है या और या आप अपने account को delete(नष्‍ट) कर सकते है।

फेसबुक account delete करने से पहल मै आपको ये बताऊगां कि account को deactivate कैसे करना है।

फेसबुक account deactivate(निष्‍क्रिय) कैसे करें ?

Deactivate करने का मतलब है कि आप फेसबुक account थोड़े दिनो के लिये छोड़ रहे है और आप दोबारा भी अपना account activate कर सकते है।

Deactivate करने के बाद आपकी फेसबुक profile और जो भी आज तक कि activities(गतिविधियॉं)की है वो सब फेसबुक से हट जायेगी। फेसबुक आपके data को सभांल के रखेगा, आप जब चाहे अपने account करे reactivate(पुन:सक्रिय) कर सकते है।

Account को deactivate करने के लिये अपने फेसबुक profile मे login करें। ऊपर दायी ओर बराबर में downward arrow पर क्लिक करे। इसमें settings पर क्लिक करें।

settings-par-jaye

बायी ओर security लिखा होगा उस पर क्लिक करे।

security-par-click-kare

अगले पेज पर Deactivate Account पर क्लिक करें।

deactivate-par-click-kare

दोबारा से Deactivate your account link पर क्लिक करें।link-click-kaer

आगे पढ़े :

  1. CC और BCC क्‍या है और इनमें क्‍या फर्क है ?
  2. फेसबुक का Password कैसे बदले ?
  3. एक अच्‍छा E-mail कैसे लिख्‍ो ?

अब इस पेज मे फेसबुक account delete करने का कारण पुछेगा, कारण चुने। इसमें “I spend too much time using Facebook” को चुनना है, इसका मतलब है कि ” मै फेसबुक पर बहुत ज्‍यादा समय लगा रहा हूँ” । कारण चुनते समय फेसबुक आपको रोकने की कोशिश करेगा पर आप cancel पर क्लिक कर दें।

karan-select-kare

कारण्‍ा चुनने के बाद Deactivate बटन पर क्लिक कर दें।

deactivate-kare

Notice: अगर आपके account से फेसबुक समूह या पेज जुड़ा है तो account deactivate करने के साथ – 2 ये भी बन्‍द हो सकते है। तो बेहतर होगा कि account deactivate करने से पहल किसी ओर को अपने फेसबुक पेज या समूह का admin बना दें।

Deactivate बटन पर क्लिक करते ही आपका account deactivate हो जायेगा।

फेसबुक Account को Delete कैसे करते है ?

Account delete करने के बाद आपका फेसबुक account हमेशा के लिये बन्‍द हो जायेगा। आप deleted account को दोबारा से activate(सक्रिय) नही कर सकते, अापको अगली बार नया account ही बनाना पड़ेगा।

Notice: फेसबुक account delete करने से पहले आप अपने फेसबुक का पूरा data download कर सकते है।

फेसबुक account का data download करने के लिये दोबारा से settings मे जाये, (down arrow चुनकर).

settings-par-jaye

General settings के अन्‍दर download data का विकल्‍प चुनकर, उस पर क्लिक करें।

data-save-karle

शुरू में My Archive पर क्लिक करें, इससे फेसबुक अापके लिये एक download file बना देगा।

archive-kare

पेज refresh करें और आपके सामने Download Archive का बटन बना आयेगा, इस बटन पर क्लिक करें और अपने data download करे।

save-kare-data

अब account delete करने के लिये फेसबुक कोई सीधा विकल्‍प नही देता। पर account delete के लिये आप अपनी फेसबुक id को login रख कर इस link पर जाये।

https://www.facebook.com/help/delete_account

एक पेज खुलेगा जिसमें Delete My Account का बटन बना होगा। इस बटन पर क्लिक करके आप अपना account delete कर सकते है।

delete-click-kare

बटन क्लिक करते ही फेसबुक आपसे आपका password और कोई सवाल पूछेगा, इस सवाल का जवाब देते ही आपका account delete होने की request चली जायेगी। आपका  account 14 दिनों के बाद delete होगा। अगर आप delete की request को cancel करना चाहते है तो अपने account में दोबारा से login करके आप अपने account को delete होने से बचा सकते है। लेकिन 14 दिनों के बाद कुछ नही हो सकता ।

एक बात ध्‍यान रखिये अगर account Delete कर दिया तो फेसबुक account हमेशा के लिये चला जायेगा। तो अगर आप बिल्‍कुल पक्‍के नही है तो एक बार दोबारा से अपना accout delete करने से पहले सोच ले।

इस लेख में हमने बताया कि फेसबुक account कैसे delete करे। ऐसी ओर बहुत सी जानकारीयाे के लिये हमें फेसबुक पर जरूर लिंक करें।

धन्‍यवाद,

ये भी पढे :

  1. Resume और CV में क्‍या फर्क है ?
  2. SSC क्‍या है ?
  3. आधार कार्ड कैसे Download करे ?

Filed Under: सोशल नेटवर्क Tagged With: डिलीट, फेसबुक

Comments

    Leave a Reply Cancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    • Facebook
    • Google+
    • Twitter
    • YouTube

    Vikas Plus Search Kare

    Categories

    • इंटरनेट
    • एडसेंस
    • एस ई ओ
    • कम्‍पयुटर
    • बेसिक
    • ब्‍लॉग
    • ब्लॉगर
    • मोबाइल
    • वेब डिज़ाइन
    • वेब ब्राउज़र
    • व्‍यापार
    • सरकारी
    • सोशल नेटवर्क

    Copyright © 2023 · Vikas Plus Media

    • Privacy Policy
    • About Us
    • Contact