Android mobile पर हर दिन किसी ना किसी app की update आती ही रहती है।
अगर आप अपने Android Phone को 3G data pack पर चलाते है तो आपको अपने android phone की Auto updates बन्द कर देनी चाहिये, नही तो आपका data आपको बिना पता चले गायब हो जायेगा।
बहुत से लोगो को इस auto update का बन्द करना नही आता। इस लेख में हम यही सिखायेगे।
Android App Updates कैसे रोके ?
चरण 1: अपने Play Store App को खोलिये।
चरण 2: Top Left से menu को खोलकर आप Settings पर click करे।
आगे पढे :
- Android क्या है ?
- 8000 से 10000 रूपये तक के बेहतरीन मोबाईल फाेन।
- BitTorrent क्या है, इसको इस्तेमाल कैसे करते है ?
चरण 3: सबसे पहले option “Auto update apps” पर click करे।
चरण 4: अब आपके सामने 3 option आ जायेगे। अगर आप अपनी updates को बिल्कुल बन्द करना चाहते है तो आप “Do not auto-update apps” पर click कर सकते है।
इस option का मतलब है :
- Do not auto-update apps : इससे आपकी Apps अपने आप कभी भी update नही होगी, जब आप उन्हें अपने आप करोगे तो ही update होगी।
- Auto-update apps at any time. Data charges may apply : इस option को कभी भी नही चुनना चाहिये। इसको चुनने से आपकी apps जब चाहे तब update हाेने लग जायेगी। जिससे आपका Data अचानक खतम हो सकता है।
- Auto-update apps over Wi-Fi only : इसके इस्तेमाल से आपकी apps sift WiFi मे ही auto-update होगी। अगर आप WiFi hotspot इस्तेमाल करते है, या आपके WiFi का data मंहगा है तब ही इस option का मत चुने।
अगर आप इसे और Android tips चाहते है तो आप हमारे Facebook Group को join करके पूछ सकते है।
आपको ये लेख पंसद आया तो अपने दोस्तो से जरूर share करे।
धन्यवाद,
ये भी पढे :
- 5000 से 8000 रूपये तक के बेहतरीन मोबाईल फाेन।
- Zip Document क्या है इसको Unzip कैसे करते है ?
- Pdf को छोटा कैसे करते है ?
Ejaz Ahmed says
Kya Android phone par koi app Hoti hai Jo low quality ke
photos ko high quality me change Kar de
Sunny Singh says
Nhi, aisi koi app nhi hoti.