आपने इस हरे रंग के Cartoon को जरूर देख होगा, और शायद आपको पता भी होगा कि इसको हम लोगा android कहते है।
Android 2007 मे निकला था, जब भी हम लोग mobile लेने जाते है तो Android Mobile मांगते है। लेकिन बहुत कम लोगो को Android के बारे में नही पता है।
अगर अाप उन लोगो में से एक है तो घबराइये नही, इस लेरख में हम समझायेगे कि Android क्या है ताकि नया mobile खरीदते हुये कोई भी व्यक्ति आपका उल्लू ना बना सके। 😉
Android क्या है ?
आपने देखा होगा कि Laptop किसी भ्ाी company का हो उसमें Windows ही डली हई आती है, Windows के जैसे बहुत सारे और भी software अाते है, लेकिन company Windows इसलिये डालती है क्योकि आम लोगो को पंसद है और उसके मुताबिक का अभी तक कोई और software आया नही है।
ठीक ऐसे ही Mobile किसी भी company का हो उसमे Android system ही डला हुआ आता है। Android को हम Mobile का operating system कहते है। Android इतना लोकप्रिय है कि इसके एक दिन में 15 lack activation होते है।
Android के लोकप्रिय हाने की एक वजह ये भ्ाी है कि ये दुनिया की सबसे बड़ी company Google का है, और इसको Google की ID द्वारा ही चलाया जाता है, सभ्ाी android devices पहले से ही Google Search, YouTube, Play Store, Gmail, Google Drive के साथ आते है, और ये सभी Apps एक दूसरे के साथ मिलकर एक ही Google ID से चलती है।
Android को mobile मे डालने के बाद mobile एक Mini computer की तरह बना जाता है – इसी Mini computer का हम smartphone भ्ाी कहते है।
Smartphone पर आप लगभग किसी भी तरह की Application चला सकते है। Android Platform के लिये लाखों Apps आती है जिन्हें आप Play Store से download कर सकते हो।
Play Store क्या है ?
Google Play Store एक ऐसी App है जो हर एक Android Mobile Phone मे पहले से ही installed आती है।
ये आपके smartphone पर सबसे जरूरी App है, क्योकि दुनिया की बाकी सभी App आपके mobile मे इसी App द्वारा ही डाली जाती है।
Google Play store एक बहुत बड़े Store की तरह है जहॉं से आप Music, Books, Movies, Apps, Games, Newspaper etc, download कर सकते हो। Google Play चलाने के लिये सिर्फ आपको एक Google account चाहिये होता है, उसके बाद App Play Store से लाखो Apps और बाकी चीजो को आराम से download कर सकतेे है।
यहॉा पर जितनी भी Android Apps होती है वो Google वाले नही बनाते, ये सभी Apps Developers बनाते है, काफी सीखने के बाद आप भ्ाी अपनी खुद की App बनाकर यहॉं डाल सकते है या फिर बेच भ्ाी सकते है।
आगे पढ़े :
- Youtube पर Offline video कैसे Download करते है ?
- 3G aur 4G Network में क्या फर्क है ?
- SSC क्या है ?
Android Version क्या है ?
Microsoft windows की तरह Google अपना कोई mobile नही बनाता, Google का काम सिर्फ Android Platform का सुधारना है और उसमें समय के साथ नये feature add करना है। और Hardware companies जैसे कि Xiaomi, Samsung, HTC ये लोग Android को अपने mobile पर डाल कर लोगो को mobile sale करती है।
Android का लगभग हर साल नया version आता रहता है। समस्या ये है कि पुराने mobile पर नये version की updates बहुत कम companies देती है। इसलिये हमें mobile खरीदते समय हमेशा Latest Android version ही लेना चाहिये।
अगर आपको android के सभी version के बारे में जानना है तो ये list देखिये, इस list मे मैंने Android के पहले version से लेकर last version तक के नाम लिखे है।
- Cupcake (1.5)
- Donut (1.6)
- Eclair (2.0–2.1)
- Froyo (2.2–2.2.3)
- Gingerbread (2.3–2.3.7)
- Honeycomb (3.0–3.2.6)[a]
- Ice Cream Sandwich (4.0–4.0.4)
- Jelly Bean (4.1–4.3.1)
- KitKat (4.4–4.4.4, 4.4W–4.4W.2)
- Lollipop (5.0–5.1.1)
- Marshmallow (developer preview 3)
आप देख सकते है कि किस तरह Android अपने versions को ABCD… Alphabets मे लेकर चल रहा है तो कि C से शुरू है और M तक पहुँचा है। Google वालाे ने android के सभी versions के नाम में किसी मिठाई का ही प्रयोग किया है।
Android का जो Latest version चल रहा है वो है Lollipop, लेकिन कुछ दिनाे बाद android 6 Marshmallow release होने वाल है।
Android Updates Free होती है, लेकिन ये updates उन्ही mobiles को support करती है जिनका Hardware updates का सभांल सके। ये updates OTA (Over the Air) होती है, यानि की आप इन updates को बिना service center ले जाये Internet से download करके खुद install कर सकते है।
अगर आपको Android की आने वाली हर update चाहिये तो आप Google Nexus खरीद सकते है, Google Nexus ऐसी device है जो Google बाकी hardware companies के साथ मिलकर बनाती है। Nexus का ये फायदा है कि ये original Android version प्रयोग करता है। इसेलिये इसकी updates बाकी सभी smartphones से पहले मिल जाती है।
कौन सा Mobile खरीदे ?
अगर आप नया mobile लेने जा रहे हे तो उसमेे Android 5 Lollipop version ही ले। और ये भी देरख ले कि किसी company से mobile ले रहे है, क्योकि कुछ दिनाे बाद Android Marshmallow आने वाला है और कुछ companies अपने mobile पर updates बहुत देर बाद देती है। आप mobile company के customer करे पर call करके updates के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते है।
अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Facebook Group मे पूछ सकते है, और ऐसी ही और जानकारियों के लिये हमें Facebook पर follow कर सकते है।
धन्यवाद,
ये भ्ाी पढे़ :
- सरकारी प्रतियोगी परिक्षा के परिणाम हेतू Best Websites !
- Blogger पर Free Blog और Website कैसे बनाते है ।
- Skype पर ID कैसे बनाते है ?
Comments