Vikas Plus

  • Basics
  • Blogger
  • Mobile
  • SEO
  • Adsense
  • Make Money
  • Hinglish
  • हिन्दी

Yahoo Mail पर Email Id या Account कैसे बनाये ?

November 4, 2015 By Nikhil Arora

हमने आपको अपने पिछले लेख्‍ा में Gmail par account banana सिखाया था। जैसे कि हमने पहले भी कहा था कि Email ID होना बहुत जरूरी है, Email id के बिना आप internet की लगभग कोई भी सुविधा का ठीक से इस्‍तेमाल नही कर सकते। Online banking से लेकर job apply करने तक सभी मे Email id का उपयोग होता है। Email id प्राप्‍त करने के लिये Internet पर कई सारे companies है जैसे कि GMail, Yahoo Mail, Outlook, आदि।

Yahoo mail आपको फ्री मे Email id बनाने की सुविधा देता है। Gmail ज्‍यादा प्रसिद्ध है लेकिन Yahoo मै कहूँगा कि दूसरे number पर आता है, और बहुत से लोग Yahoo की id उपयोग करते है।

ये लेख उन लोगो के लिये है जो yahoo mail पर email id बनाना सिखना चाहते है।

Yahoo Mail और Gmail मे क्‍या फर्क है ?

देखिये Internet पर Email ऐसा है, जैसे कि असली दुनिया में पत्र या चिट्ठीयॉं । जैसे हम असली दुनिया मे पत्र भेजने के लिये एक Address देते है जहॉं पर Letter Deliver होता है, ठीक उसी तरह हमे internet पर भी एक पता चाहिये होता है जहॉं Email deliver हो सके। अब Internet पर हमें ये पता कई companies फ्री मे उपलब्‍ध कराती है।

आप ये फ्री का email address Yahoo mail, Google Mail (GMail), Reddif Mail, Outlook, किसी भी company से ले सकते है।

सबसे ज्‍यादा प्रसिद्ध Gmail है, ऐसा इसलिये है:

  • जब हम Gmail पर account बनाते है तो हमारा एक पूरा Google का account बन जाता है।
  • Gmail account बनाने के बाद हमे google की बाकी सारी सुविधायें जैसे की Maps, Android Phone, Google Plus, YouTube आद‍ि पर account नही बनाना पड़ता।
  • Google ज्‍यादा सुरक्षित है।

लेकिन Yahoo mail मे ऐसा कुछ भी extra service नही है, अगर आपके पास कोई yahoo mail है तो आप सिर्फ email ही प्रयोग कर सकते हो।

अगर आपको Gmail account बनाना है तो आप इस लेख को पढि़ये  और अगर आपको Yahoo Mail account ही बनाना है तो आप ये लेख पढ़ते रहिये।

Yahoo Account कैसे बनाते है ?

अब मै आपको Yahoo मे account बनाने के कुछ आसान से चरण बताउगा।

अपने browser मे mail.yahoo.com लिखे।

Yahoo - login

आपके सामने एक फार्म बना आ जायेगा, ये फार्म उन लोगो के लिये है जिनके पास पहले से ही yahoo Mail की id है। और जिन लोगो को अपने नयी Id बनानी है वो “Sign up for a new account” पर click करे।

sign-up-par-click-kare

आगे पढ़े :

  1. Gmail पर E-mail ID/Account कैसे बनाते है ?
  2. Blogger पर Free Website/Blog कैसे बनाते है ?
  3. Google Drive क्‍या है ?

एक फार्म खुलेगा जिसमें की आपको अपनी जानकारी भरनी है।

form-fill-kare

  • Name : यहॉं पर अपना पूरा नाम डाले।
  • Username: यहॉं जो भी आप डालेगे वाे आपकी Email ID या address बन जायेगा। Yahoo Mail पर कभी भी दो address एक जैसे नही हो सकते, इसलिये अगर आपको पहली बारी मे आपके नाम से id नही मिलती है तों आप कुछ और नाम डाल कर try कर सकते है। आप अपने नाम के आगे Number भी जोड़ सकते है, आपको कुछ फर्क देना ही पड़ेगा जिससे कि आपकी id बाकी सभी Yahoo Mail accounts से अलग हो। Username डालते समय Yahoo आपको बताता रहेगा की कौन सा नाम उपलब्‍ध है और कौन सा नही।
  • Password: यहॉं अपना password भरे, password आपके Email account की चाबी तरह है, तो password कुछ ऐसा बनाये जिसका लोगा द्धारा अदांजा भी लगाना मुश्किल हो। आप password कुछ number और words को मिलाकर बना सकते है। कभी भी अपना mobile number या date of birth जैसी चीजो से अपना password ना बनाये। अगर आपके password का किसी ने अदांजा लगा लिया है तो वाे आपके account को hack करके उसका गलत इस्‍तेमाल भी कर सकता है।
  • Mobile Number: इस field मे अपना mobile number डाले, ये mobile number आपके Yahoo mail account की verification के लिये उपयोग होगा। और अगर आप password भूल गये तो भी ये number काम आ सकता है।
  • Date Of Birth: यहॉं अपनी जन्‍मतिथि डाले।
  • Gender: Male/Female select करे।
  • Recovery Number: मान लिजिये आपका mobile number जो आपने ऊपर डाला है तो कही खो गया है तो आप अपना Password recover करने के लिये इस recovery number का उपयोग कर सकते है। ये number ऐसे किसी व्‍यक्ति का होना चाहिये जिसपर आपको पूरा भरोसा हो।  Relationship मे उस व्‍यक्ति का number डाले।

फार्म भरने के बाद “Create Account” पर click करे।

अब अगले पेज पर Yahoo आपसे Verification करने को कहेगा। Send SMS पर click करे।

phone-verify-kare

आपके mobile मे एक SMS आयेगा, SMS मे से code copy करके अगले पेज पर डाले। अब आपका account तैयार है।

Yahoo Mail मे login कैसे करे ?

Login करने के लिये  login.yahoo.com पर जाये और अपना ID password भरे। Sign in पर click करे।

sign-in-kare

अब account मे Sign In करने के बाद अाप Mail पर click करके अपने Yahoo mail account मे जा सकते है।

mail-par-joa

अब आप अपने Yahoo Mail account से Email भेज या पा सकते है।

Email account बनाते समय कोई भी दिक्‍कत आयी हो तो नीचे दिये गये बाक्‍स में जरूर बताये।

धन्‍यवाद,  🙂

ये भी पढ़े :

  1. Facebook पर ID/Account कैसे बनाते है ?
  2. Google Account मे Photo Upload कैसे करते है ?
  3. QR Code क्‍या होता है ?

Filed Under: बेसिक Tagged With: ईमेल

Comments

    Leave a Reply Cancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    • Facebook
    • Google+
    • Twitter
    • YouTube

    Vikas Plus Search Kare

    Categories

    • इंटरनेट
    • एडसेंस
    • एस ई ओ
    • कम्‍पयुटर
    • बेसिक
    • ब्‍लॉग
    • ब्लॉगर
    • मोबाइल
    • वेब डिज़ाइन
    • वेब ब्राउज़र
    • व्‍यापार
    • सरकारी
    • सोशल नेटवर्क

    Copyright © 2025 · Vikas Plus Media

    • Privacy Policy
    • About Us
    • Contact