हम सब को पता है कि mobile का camera जितना ज्यादा Mega Pixels का होगा उतनी ज्यादा उसकी clarity होगी, और जब हम mobile के screen की बात करते है तो जितने ज्यादा Pixel (Resolution) की screen होगी उतनी ज्यादा पारदर्शिता होती। लेकिन इससे आगे कि बात की Pixel क्या है हम नही जानते और इसी ज्ञान की कमी की वजह से हम अच्छा Mobile नही खरीद पाते।।
इस लेख मे हम Pixels और Mega Pixels के बारे मेे बात करेगे।
Pixels क्या है ?
चलाे पहले screen पर pixels के बारे मे बात करते है।
“Pixel” नाम “Picture element” से बना है, Pixels वो छोटे छोटे Dots या तत्व है जिनसे मिलकर हमारी सभी screens बनती है।
हमारी screen लाखो – करोड़ो pixels को एक साथ matrix मे डालकर बनी होती है। आप pixels का बहुत छोटे छोटे bulbs भी समझ सकते है जो अलग अलग रंगो में चलकर हमारी screen पर कोई भी Picture बनाते है।
ये एक Dot Matrix display है जिसमे 8×8 के matrix मे LEDs लगी होती है। इस तरह के display मे अलग अलग रंगो मे LEDs जलकर Display पर कुछ भी बना सकती है। इस LEDs या Dots को हम Pixels कह सकते है।
तो कहने का मतलब ये है कि Pixels display की सबसे छोटी ईकाई है, और हम pixels मे अपनी screen को नाम दे सकते है। ये display 8X8 का होता है।
ज्यादा तर low range mobile की display सामान्यत: 320×480 pixels की होती है, अब इतने छोटे से area मे इतने सारे pixels लगा दिये जाते है कि हमारी आँखे किसी एक pixel का देख भी नही पाती।
Screen पर इतने ज्यादा pixels आ सकते है उन्हे हम resolution कहते है, जैसे कि 640×480 जिसमे 640 pixels to horizontally लगे होते है और 480 pixels vertically खडे होते है। और screen का जितना ज्यादा resolution होगा उतने ही ज्यादा screen की गणवत्ता होगी।
आपने देखा होगा कि Printer 3 रंगो का इस्तेमाल करके किसी भी तरह की image को print कर सकता है। इसी तरह एक pixel को भी किसी भी तरह के range मे चमकाने के लिये 3 रंगो की जरूरत होती है इन्हें RGB (Red-Green-Blue) कहते है।
आगे पढे :
iPhone 6 की screen पर lense लगा कर देखने पर कुछ ऐसे दिखती है। और आप देख सकते है हर एक pixel 3 रंगो को मिलाकर बना हुआ है।
Camera मे Mega Pixels क्या होते है ?
1MP या 1 Mega Pixel मे 10,00,000 (1 million) pixels होते है। कोई भी digital image इन Pixels को मिलाकर बनी होती है। जितने ज्यादा pixels होगे उतनी ज्यादा image की गुणवत्ता होगी।
किसी भ्ाी Digital camera या Mobile camera के resolution को megapixels मे नापा जाता है अगर किसी mobile का 8-megapixel camera है तो इसका मतलब की वो camera 80 Lakh pixels की photo को ख्ाीच सकता है।
हमारे mobile की screen 3-4 megapixels की image मे फर्क बता सकते है। लेकिन इसके बाद सभी images zoom in किये बिना एक जैसी लगती है क्योकि वो हमारे mobile मे इतना ज्यादा pixels नही होते। जब हम अपने mobile पर किसी photo को ज्यादा zoom कर देते है तो उसके pixels दिखने लगते है (इसे कई लोग image फटना भी कहते है।). लेकिन आप 5 और 8 megapixel की photo मे बढ़ी screen जैसे की laptop पर फर्क देख सकते है।
ज्यादा megapixels वाला camera ज्यादा बड़ी size की image बनाता है, क्योकि इसमे pixels ज्यादा होते है आप अगर अच्छे camera से छोटी Photo click करना चाहते है तो आप अपने camera के MP camera settings मे काम कर सकते है।
उम्मीद करते है कि आपको ये लेख पंसद आया होता तथा आपकी जानकारी में बढ़ोतरी हुई होगी। ऐसे ही ही और जानाकारीयों के लिये हमारा Facebook Group join करे।
धन्यवाद, 🙂
ये भी पढे :
- Free PC Games Download करने की Best Websites !
- Rs 10000 तक के बेहतरीन मोबाईल ।
- PDF file क्या होती है ?
virendra verma says
Thank u sir
sanjay kumar says
This si very good diffnition for pixels and batter than for hindi medium students.
Priyankal kapoor says
Comparison between Ram DDR3 or Ram DDR4 ??
And what is the benifites
Sunny Singh says
Comparison ki bhut si websites aati hai aap waha par pata kar sakte hai.