Google Plus, Facebook और Twitter ये तीनों दुनिया के सबसे बढे social networks के रूप में जाने जाते है। हम लोग Facebook, Twitter पर ज्यादा ध्यान देते है, लेकिन Google Plus को भी जानना बहुत जरूरी है, क्योकि इसमें कई सारे ऐसे features है जो आपको किसी और Social Network में नही मिलेगे। कहने को तो Google Plus एक social network है लेकिन ये उससे कई आगे कि चीज है इसकी आप बाकी social networks से तुलना नही कर सकते है।
इस लेख में हम Google + के बारे में ID बनाने से लेकर profile set करना और Feature इस्तेमाल करने तक, सब कुछ सीखेगे ।
परिचय
Google Plus को Google द्वारा 2011 में बाजार में उतारा गया था। जैसे कि हमने कहा कि Google plus एक अलग तरह का अनुभव है Google plus एक ऐसा social platform है जो कि हमारे द्वारा पहले से इस्तेमाल की जाने वाली Google Services को Social बना देता है। Services जैसे कि Gmail, Youtube, Maps, Hangouts, Android और भ्ाी बहुत कुछ……..
आपको Google plus तक तक समझ में नही आयेगा जब तक आप इसका इस्तेमाल करना नही शुरू कर देगे, ऊपर से ये Facebook, Twitter जैसा लगता है। लेकिन इस्तेमाल करने के बाद आपको एक सबसे अलग अनुभव मिलेगा। इसको चलाने वाले बहुत कम है, शायद यही वजह है कि बहुत से लोग Google + नही चलाते है।
Google + पर Account कैसे बनाते है ?
चरण 1: सबसे पहले अपने browser में plus.google.com को खाेले, और अपनी Google ID से login करे।
चरण 2: अब अपने आप अगले पेज पर ‘Continue’ पर click करे ।
चरण 3: Profile page आ जायेगा, इस पेज अपनी व्यक्तिगत जानकारी डाले, आप Add your photo पर click करके अपनी profile pic भी add कर सकते है, जानकारी भ्ारने के बाद Finish पर click करे ।
अब अापकी Google Plus profile तैयार है ।
Profile तैयार करने के बाद Vikas Plus ko bhi Google plus को अपने Google plus circle मे add करे। जैसे हम Facebook पर like या follow करते है ठीक उसी तरह Google Plus मे circles होते है, जो भी लोग आपके circle में होगे अपने Home पर उनकी जानकारी आ जायेगी ।
Google Plus पर Profile बनाये ।
आपकी profile ही लोगो को बताती है कि आपको Circle मे Add करना चाहिये या नही, इसलिये आपकी profile एक दम बढिया होनी चाहिये ।
आगे पढ़े :
Profile की पूरी जानकारी भरे। Profile edit करने के लिये :
ऊपर बाये corner पर dropdown पर click करे। Dropdown में से Profile पर click करे।
अब अपनी profile पर About पर click करे।
About page पर आपकी profile की पूरी जानकारी आ जायेगी, आप इसे यहॉं से Edit पर click करके, edit कर सकते है।
Profile और Cover photos upload करे
Profile photo uplaod करने के लिये ऊपर जाकर अपनी profile image पर बने camera icon पर click करे और वहॉं से अपनी photo upload करे।
Cover photo upload करने के लिये cover के bottom right corner मे बने Change cover button पर click करे। Google Plus को बढि़या cover बनाने के लिये आप Canva.com को इस्तेमाल कर सकते है ।
Google + पर post कैसे करे ?
Google plus पर अपनी following बढाने के लिये posting करना बहुत जरूरी है। कोशिश करे कि जो भी आप post कर रहे है वो कही और उपलब्ध नही है, इस तरह लोग आपकी post को ज्यादा से ज्यादा share और like करेगे ।
Post करने के लिये “Share whats new” form पर click करे।
यहाँ पर अाप अपने विचार, फोटो, videos वगैरह share कर सकते है।
To : box में आप इस चीज की setting भी कर सकते है कि किन लोगो से आप अपनी post share करनी चाहते है ।
Google Plus पर अपनी Following कैसे बढ़ाये ?
Google plus पर following बढ़ाने के लिये इन बातों का ध्यान रखे :
लोगो की posts share करे: लोगो को बहुत अच्छा लगता है जब आप उनकी posts share करते है, जब आप लोगो की posts को share करेगे तब chances ये है कि वो भी आपकी posts को share करेगे आैर आपको अपने circle में शामिल कर लेगे ।
Images और Videos share करे : एक research के दौरान ऐसा पता चला है कि Text status के Videos और Images कई गुना ज्यादा share होती है। इसका फायदा उठाये ।
Google plus पर बाकी लोगो की नजर में आने के लिये आप उनकी posts पर commenting भी का सकते है।
लगातार post करे : कोशिश करे कि आप रोज कुछ ना कुछ नया post करे, इससे आप उन लोगो की नजरो में एक जानकार व्यक्ति बन जाओगे ।
#hastags का प्रयोग करे : Hastags add करने के बाद लोग आपकी post को बेहतर तरीके से ढुढ सकेगे ।
अपनी Google plus profile की link को Facebook group में और अपने Facebook friends के साथ share करे ।
Google Plus Communities
जैसे Facebook में groups होते है उसकी तरह Google Plus मे communities होती है।
आप Community search की मदद से अपनी पंसद की community को join कर सकते हो।
अगर आप चाहो तो आप अपनी communities भी बना सकते हो।
Vikas Plus की community join करने के लिये यहॉ click करे।
Google Hangouts क्या है ?
जब कुछ दोस्त एक साथ बैठ कर बाते करते है english में उसे हम Hangouts कहते है। Hangouts Google Plus को सबसे अच्छा feature है लेकिन ये है क्या ?
आपने देखा होगा कि Skype और Facebook मे Video calling feature है, Google hangout भी एक video calling feature है, लेकिन Google hangouts में लगभ्ाग 10 लोग एक साथ group मे video calling कर सकते है।
Hangout के द्वारा आप दुनिया के किसी कोने में बैठे अपने दोस्तो के साथ जुड़ सकते हो।
Hangout में एक Toolbox feature है जो इसमें भ्ाी कई सारे function add कर देता है, और Google Hangouts को और भी बेहतर बना देता है ।
Hangouts में जाने के लिये यहॉं click करे
Google Plus Business Pages
Google plus हम pages बनाने की सुविधा देता है, ये pages Facebook के pages की ही तरह है, लेकिन Google plus के पेज ज्यादातर companies अपना business बढा़ने के इस्तेमाल करती है। Page बनाने के लिये यहॉं click करे.
हमने इस post में Google plus के बारे में काफी कुछ बताने की कोशिश की है, लेकिन अगर आपको फिर भी कोई समस्या आ रही हो तो नही दिये बाक्स में हमसे पूछ सकते है।
धन्यवाद 🙂
ये भी पढे :
BitTorrent क्या है इसको कैसे इस्तेमाल करते है ?
Parvez says
Bohuti acche post hain sir, sukriya aapko share karne ke liye 🙂
Vikas Plus says
Dhanywaad Parvez !
Agar aapko ye article accha laga ya isse aapko kuch help mili toh aap apne friends se sath is post ko zaroor share kare .
Naved says
Good post
मेने Google plus पर नया Account बनाया है लेकिन मे जब कोई picture community मे share करता हु तो वह pictures किसी और को show नही हो रही जिसकी वजह से मेरे Account की publishing नही हो रही आप बताया की क्या problem हो रही है?
Vikas Plus says
Iske liye aap setting me jakar photos aur videos ke option ko enable kar sakte hai.
Nikhil Rawat says
aaj pahli baar aap ki site ko dekha aur feel kiya, this is a knowledge plus site.
Vikas Plus says
Thank Nikhil