मैने अपनीे पिछले लेख में आपको ये बताया था कि फेसबुक क्या चीज है। आज मै अापको बताने जा रहा हूँ कि फेसबुक पर account कैसे बनाते है।
बहुत आसान है FB Account बनाना, बस account बनाने से पहले अापके पास email id होनी चाहिए। अगर आप जानना चाहते है कि email ID कैसे बनानी है तेा यहाँ क्लिक करें, और जब आपकी emali ID बन जाये तो इस लेख मे आगे बढ़ सकते है।
फेसबुक पर Account बनाने के चरण
सबसे पहले आप www.facebook.com पर जाये।
अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें एक फार्म होगा।
इस फार्म में अपनी जानकारी भरें।
- पहले कॉलम में अपना पूरा नाम डाले।
- Email id दो बार डाले।
- Password: थोड़ा मुश्किल password रखे, जिससे आपका account ज्यादा सुरक्षित रहेगा।
- जिसका account है उनकी जन्मतिथि डाले।
- अपना लिंग चुने।
ऊपर दी गयी जानकारी भरने क बाद हरे रंग का Sign Up बटन क्लिक कर दें।
जैसे ही आप Sign Up पर क्लिक करेगे, आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
क्यांकि आपका नया account है तो अभी आप “Skip this step” पर क्लिक कर सकते है।
अगले पेज पर फेसबुक आपको अपनी profile picture डालने के लिए कहेगा। Profile picture वो होती है जो आपकी फेसबुक का चेहरा बनेगी या आपका चेहरा बनेगी और लोगो को यही फोटो दिखेगी।
आगे पढ़े :
Profile picture लगाने के लिए Add Picture बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके सामने एक My computer (explorer) का बाक्स खुल जायेगा, इसमें से अगर आपके पास कोई फोटो है तो उसको चुन ले (और जरूरी नही कि ये फोटो आपकी ही हो, ये फोटो किसी की भी हो सकती है) फोटो पसन्द करने के बाद open पर क्लिक करें।
आपके सामने एक ऐसा पेज खुल जायेगा।
दोबारा से next पर क्लिक करें।
अब बस जो अापने Email id भरी थी उसें confirm करना रहता है, Confirm करने से फेसबुक को ये ज्ञात हो जाता है कि ये Email Id आपकी ही है (नकली नही है) फेसबुक account के ऊपर नोटिस बना रहेगा जब तक आप account confirm नही करते है।
तब आप अपने email account में जाकर वहाँ पर एक फेसबुक की तरफ से भेजा गया email पड़ा होगा।
Is email ko khole or click kare confirm your account button par
जब आपका account confirm हो जायेगा, तो आपके सामने एक ऐसा बाक्स बना आयेगा। इस बाक्स में okay पर क्लिक करें।
बस इतना ही सरल था अब हम आगे जायेगे की फेसबुक को चलाते कैसे है।
अब इस्तेमाल करने के बाद फेसबुक को logout करना मत भुलयेगा। फेसबुक account logout करने के लिए, सबसे दायी ओर down arrow पर क्लिक करें और इसमें से Log Out पर क्लिक करें।
अब अगर आपकी id बन गयी है तो आप दोबारा से login करना चाहते है तो www.facebook.com पर जाये। इस बार ऊपर वाले फार्म में login कीजिए, अपना Email id और Password डालिए और उसके बाद login पर क्लिक किजिए।
फेसबुक account बनाने से सम्बन्धित कोई भी जानकारी के लिए नीचे दिए गये बाक्स में अपने विचार रखे।
अगर आपका कोई व्यापार है तो मै अपने आने वाले लेख में ये बताऊगा कि अपने ग्राहक बढ़ाने के लिये फेसबुक पर पेज कैसे बनाये ।
जैसे शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिये रोज व्यायाम करना जरूरी है, ठीक उसी तरह अपने दिमाग को स्वस्थ्य रखने के लिये कुछ जरूर सीखे, नही तो दुनिया आगे निकल जायेगी और आप पीछे रह जाओगे।
धन्यवाद,
पढ़ते रहिये, सीखते रहिये ।
ये भ्ाी पढ़े :
rose says
हा सहि है
rose says
ये comment क्या होता है
Sunny Singh says
Kisi bhi topic ke baare me kuch bolna
Manish says
Sir mera gmail account bana hua hai.aur usi gmail account me mera facebook bhi bana hua hai.mai fir usi gmail account me dusre naam ka facebook banana chahta hu.mahar bahut prayas kiya magar banta hi nahi hai.sir batao ki kaise ek gmail se do do facebook account bana sakta hu.
Sunny Singh says
Ek gamil ID se aap 2 facebook account nhi bana sakte.
Aarti says
Sing up line ke bad code no. Magta h to usme kya code dena hota h
Sunny Singh says
Aisa toh nhi hona chaiye, uske baad toh wo sirf (kabhi-kabhi) capcha mangta hai,aur wo bhi neeche hi likha rahta hai.