अगर आप फेसबुक पर नये है तो आपको शायद फेसबुक cover photo के बारें कमें ना पता हो। आपको अपनी फेसबुक profile को अौर ज्यादा आर्कषक बनाने के लिये उसमें cover photo लगानी चाहिये। ये cover photo आपके व्यक्तितव को दर्शाने के काम आयेगी, जिससे की आपके दोस्तों को आपके बारे में जानने को और ज्यादा मौका मिलेगा।
आपकी profile picture और आपकी cover photo दो चीजे है जो आपकी profile पर आने वाला व्यक्ति सबसे पहले देखता है। लोग ज्यादातर ऐसी फोटो लगाते है जिससे वो सबसे ज्यादा पंसद करे जाते है।
इस लेख्ा में आपको ये बताउगा कि फेसबुक पर cover image कैसे लगाते है।
1.अपनी Facebook profile पर जाये।
2. Camera icon पर क्लिक करें।
Profile page खोलन के बाद cover image पर बने camera icon को क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक dropdown menu खुल जायेगा, अगर आपको नयी फोटो डालनी है तो उसमें से Upload Photo पर क्लिक करे सकते है।
3. Photo Select करें।
Image upload पर क्लिक करते ही windows explorer खुल जायेगा, जिसमें से आप अपनी पंसद की फोटो को चुनकर open पर क्लिक करें।
open करते ही cover image upload होना शुारू हो जायेगी।
4. Cover image Save(सुरक्षित) करे।
Image upload के बाद cover image to drag करके उसकी position set करके, अन्त में Save Changes पर क्लिक कर दे।
अगर आप दाेबारा से cover image को बदलना चाहते है तो फिर से इन्ही सरल चरणों में जा सकते है।
अगर आपको ये लेख पसनद आया हो तो नीचे दिये गये comment box में अपने सुझाव जरूर भेजें।
इस लेख को पढ़ने के लिये आपका धन्यवाद,
ये भ्ाी पढे :
- फेसबुक पर Friend List कैसे Hide करे ?
- फेसबुक पर किसी को कैसे Block करे ?
- फेसबुक page Boost/promote कैसे करते है ?
Google account par photo kaise uplod ki jati hai.
Google account me photo upload kaise kare ?