Vikas Plus की Facebook profile पर आज करल बहुत से लोग हर समय कुछ ना कुछ भेजते रहते है। हम लोगो की मदद करना चाहते है, लेकिन कभी जब हम कही और ध्यान लगाने की कोशिश कर रहे होते है तब ये Facebook की Notification sound हमें परेशान करने लगती है।
तो जब ऐसा होता है तब हम अपने Facebook account की Notification sound को ही disable कर देते है। Facebook की sound को disable करने के लिये:
चरण 1: Top right corner मे down arrow पर click करो और वहॉं से Setting select करो।
चरण 2: अब Ab left side मे बने bane menu से “Notifications” पर click करे।
चरण 3: One Facebook के आगे लिखे Edit पर click करे।
चरण 4: अब आप जो भी चाहते है उस type की notification की sound On/Off कर सकते है।
अभ्ाी हमें सभी notifications की sound band करी है, उसके नीचे वाले option को off करके आप सभ्ाी message की notifications भी disable कर सकते है।
वैसे तो ये बहुत basic सी जानकारी थी, बहुत से लोगो को ये नही पता था तो हमने इसपर लेख लिख दिया।
अगर आप ऐसे ही लेखो की updates चाहते है तो हमारा Facebook Group जरूर join करे।
धन्यवाद, 🙂
ये भ्ाी पढे :
- Facebook पर Boost Post और Promote क्या होता है ?
- Facebook पर Status Update कैसे करते है ?
- Blogger में Facebook Like Box लगाये ?
- Gmail ID/Account Delete कैसे करते है |
Leave a Reply