आप अपने blog को Google पर top पर लानें के लिये आपको थोड़ी बहुत मेहनत तो करनी ही पड़ेगी। क्योकि Google के पहल पेेज पर कुछ 10-12 websites ही आ सकती है, उनमें से अपनी जगह बनाने के लिये आपकों ऐसी चीजे लिखनी पड़ेगी जो लोग ढुढ रहे है, और ऐसी भी जिन्हें लोगे पसन्द करे, इसलिये फालतू के लेख मत लिखना।
हम SEO (Search Engine Optimization) का इस्तेमाल अपने blog to Google पर top rank करने के लिये कर सकते है। SEO का मतलब ये है कि अपने लेख में कुछ ऐसी चीजें डालनी चाहिये जिससे की Google को ऐसा लगे कि आपका लेख बढि़या quality(गुणवत्ता) का है और उसे पहले पेज पर लाना चाहिये।
SEO करने के लिये कई तरीकें है, उसमें से एक तरीका है “Meta Description डालना” जो हम बहुत अासानीसे Blogger के blog पर लगा सकते है। Meta Description google को हमारे लेख के बारे में जानकारी देता है, और जब आप अपनी post काे साझा करते है Google+ या Facebook पर तो ये meta description ही साझा होता है।
Meta description एकदम सरल और point to point होना चाहिये। सरल meta description आपके post share होने के मौको को बढ़ा देती है, जिससे आपके blog पर ज्यादा traffic आ सकता है।
Blogger Blog मे Meta description कैसे लगाये ।
सबसे पहले हम अपने पूरे blog में meta description लगायेगे, फिर उसके बाद हम हर post पर अलग -2 meta description लगायेगे। पूरे blog पर meta description लगाने के लिये सबसे पहले आप Settings > Search > Preferences > Meta Tags > Description में जाकर Edit पर क्लिक करें।
फिर Yes की dot पर क्लिक करे। नीचे एक textbox खुल जायेगा। इस textbox में अपने blog के बारे में लिख्ो। अन्त में Save changes पर क्लिक कर दें।
आगे पढ़े :
- अपने Blog का Back up कैसे ले ?
- Blogger में Disqus Commenting System कैसे लगाये ?
- Favicon Blogger में कैसे लगाते है ?
Post मे meta description कैसे लगाये?
अब हम देखते है कि हर एक post में meta description कैसे लगाना है। सबसे पहले अपनी post पर जाकर edit पर क्लिक कर दें।
Right side में एक menu होगा उस menu से “Search Description” पर क्लिक कर दें।
नीचे textbox में अपने blog post के बारे में जानकारी लिखकर “Done” पर क्लिक कर दें।
बस हो गया। मेरी राय ये है कि आपको थोड़े दिनों बाद meta text ये देखना चाहिये कि Meta description मे क्या लिखने से ज्यादा traffic(भीड़) आता है।
अगर आपको ये post पसन्द आयी तो आप अपने दोस्तो से साझा करे। और नीचे दिये गये comment box मे अपने सुझाव जरूर भेजे।
इस post काे पढ़ने के लिये धन्यवाद, मैं आशा करता हूँ कि इससे आपके Post को पढ़ने वालो की सख्या में बढोतरी होगी।
ये भी पढ़े :
- Powered by Blogger कैसे हटाये ?
- Blogger Google Translate Widget कैसे लगाये ?
- Blogger Template में J query कैसे लगाये ?
Comments