पुराने जमाने में अखबार मे सरकारी परिणाम निकला करती थी लेकिन आज के Internet युग मे सभी परिणाम online निकलते है, Online परिणाम निकलने से विधार्थीयो और सरकार दोनो को फायदा हो रहा है।
लेकिन आप अगर Internet पर परिणाम के बारे में देखने जाओगे तो आपको हजारों websites मिल जायेगी। अब दिक्कत ये है कि इनमें से कौन सी website बढिया है और कौन सी बेकार, किस पर भरोसा करे और किस पर ना करे।
इस समस्या का समाधान निकालने के लिये मैंने Internet पर काफी research की है, और कई experts से भ्ाी बात की है। और एक सूची तैयार की है जिसमें मैने Internet की up Government result news websites को डाला है जो सबसे प्रसिद्ध है, और जिनपर आप भरोसा कर सकते है।
Best Government Result Alert Websites Online
Freejobalert.com
FreeJobAlert सभी latest results की जानकारी बिल्कुल सही format मे मिलेगी। इस website पर एक table बना हुआ है जिसमें सभी results की जानकारी है। इस website की अच्छी बात है कि इसमें result ढुढ़ने मे बिल्कुल भी दिक्कत नही होती है।
Recruitmentnews.in
इस website पर results का पेज काफी सक्रिय है और प्रतिदिन RecruitmentNews.in पर एक list आती है जिसमें सभी latest results की जानकारी उपलब्ध होती है।
JagranJosh.com
Jagran Josh “Jagran Prakashan Limited” वालो की है जो की एक भरोसेमंद company की है। इस website पर आपको competition की तैयारी से सम्बन्धित लगभग हर चीज मिल जायेगी। यहॉं पर आपको हर जानकारी एक अच्छी quality मे उपलब्ध होगी।
बहुत से websites है Internet पर जो परिणाम की जानकारी देती है, लेकिन मैने आपको best 3 websites दी है। अगर आप को लगता है कि इनसे भी बढि़या कोई website internet पर उपलब्ध है तो नीचे comment करके हमें बताये।
अगर आप ऐसे ही लेखो की जानकारी प्रतिदिन चाहते है तो हमारा Facebook Group Join करे।
धन्यवाद, 🙂
ये भी पढ़े :
Comments