Vikas Plus

  • Basics
  • Blogger
  • Mobile
  • SEO
  • Adsense
  • Make Money
  • Hinglish
  • हिन्दी

फेसबुक पर Status Update कैसे करें ?

September 3, 2015 By Nikhil Arora

फेसबुक में सबसे ज्‍यादा काम में आने वाला एक ही बाक्‍स है, उसे Status update box कहते है, इस box पर लिखा होता है “What’s on your mind?” मतलब “आपके दिमाग में क्‍या चल रहा है?” आप लाेग इस बाक्‍स में अपना कोई भी विचार, संदेश या कुछ भी जो आप लोगाे तक पहुँचान चाहते है लिख सकते है।

जैसे कि अगर मै कभी दिल्‍ली जाता हूँ तो अपने बाक्‍स में लिख देता हूँ ”कल मै दिल्‍ली जा रहा हूँ, वहॉं पर मौसम कैसा है दोस्‍तो?” अब मेरे सभी दोस्‍तो को ये status पहुँच जायेगा और अगर कोई दोस्‍त दिल्‍ली में हो तो वो comment भी कर सकता है।

Status update आपके दोस्‍तो को आपके बारे में सुचित करता है।

Status update कैसे करें?

Box पर क्लिक करें।

Status update करने के लिये सबसे पहले “What’s on your mind?” box पर क्लिक करें।

box-par-click-kare

अपना Status डाले।

Box पर क्लिक करने के बाद उसमें अपना status डाले।

2015-07-30 19_28_41-Facebook

सिर्फ सरल status update करना है तो लिखकर  Post बटन पर क्लिक करें।

अगर आप अपने status update में ओर भी चीजे डालना चाहते है तो पढ़ते रहिये।

Status मे Tag कैसे करें ?

मान लिजिये आप अपने दोस्‍त के साथ है तो आप उस दोस्‍त की फेसबुक ID को भी tag कर सकते है, दोस्‍त को tag करने के लिये Person icon पर क्लिक करें। एक box खुलेगा उसमें अपने दोस्‍त को नाम डाल दे, इतना करने से आपका दोस्‍त tag हो जायेगा।

tag-kare

फेसबुक से Check-in कैसे करें ?

आप जिस जगह पर खडे होकर अपना status update कर रहे है, उस जगह को अपने status में डाल सकते है, इसी को check-in कहते है।

अगर आप अपने दोस्‍त के साथ दिल्‍ली पहुंच गये है तो आप दिल्‍ली का check-in कर सकते है। Check-in करने के लिये Map icon पर क्लिक करें, और जगह का नाम डाले।

checking-kare

Emotions(भावनाऍं) कैसे डाले ?

आप Status update में अपने emotions भी डाल सकते हैा Emotions का मतलब की आपको कैसा लग रहा है, अगर आप traffic में फंस गये है और गुस्‍से में है तो आप गुस्‍से वाला emotion डाल सकते है, और आप खुश है तो ख्‍ाुशी वाला।

Emotion डालने के लिये नीचे दिये गये smiley बटन पर क्लिक करे, और अपना emotion चुने।

mood-add-kare

आगे पढ़े :

  1. फेसबुक में Cover Photo कैसे लगाये ?
  2. फेसबुक में Friend list कैसे Hide करे ?
  3. फेसबुक Account  का नाम कैसे बदले 60 दिनों से पहले ? 

Status में फोटो कैसे डाले ?

आप अपने status update के साथ्‍ा-2 फोटो भी डाल सकते है, फोटो डालने के लिये camera icon पर क्लिक करे।

photo-icon-khole

Windows explorer मेे से अपनी फाेटो चुनकर open पर क्लिक कर दे।

photo-select-kare

Open करते ही आपकी फोटो Status के साथ्‍ा-2 add/upload हो जायेगी।hojaegi.

post-update-kare

Status की Privacy(गुप्‍तता) setting करें।

कभी-2 आप चाहते है कि आपका status हर किसी को ना जाकर सिर्फ आपके दोस्‍तो को ही जाये या वही देख्‍ा पायें। इसके लिये आप down arrow वाले बटन पर क्लिक कर सकते है।

इसमें एक dropdown खुल जायेगा जिसमें आप अपनी privacy चुन सकते है।hai.

privacy-badle

Status Post करे।

अब जब आपका status पूरी तरह से तैयार हो जाये तो आप update करने के लिये post पर क्लिक करें।

post-update-kare

Post करते ही आपके status फेसबुक की Timeline(पेज) पर आ जायेगा, और privacy setting के मुताबिक आपके दोस्‍तों तक पहुंच जायेगा।

status-update-hogaya

ऐसे दिखेगा आपका status update, आपके दोस्‍त इस पर Like, Share या Comment कर सकते है

  1. Like : Like बटन दबाने से ये साबित हो जाता है कि जिसने भी ये बटन दबाया है उसे ये status update पसंद आया है।
  2. Share : अगर कोई आपके status update को share पर क्लिक करके आपके status update को share करता है तो इसका मतलब है वो भी यही बात कहना चाहता है जो बात आपने कही है।
  3. Comment : आपके दोस्‍त आपके status update पर comment कर सकते है। जैसे हम असली दुनिया मे अपने दोस्‍तो से कुछ कहते है, उसी तरह हम यहॉं अपने दोस्‍त को उसकी post के बारे में कुछ भी कह सकते है।

ये भी पढ़े :

  1. फेसबुक पर ID/Account कैसे बनाते है ?
  2. फेसबुक का Password भूल गये है जानिये कैसे Reset करे ?
  3. फेसबुक Page कैसे Delete करे ?

Filed Under: सोशल नेटवर्क Tagged With: अपडेट, फेसबुक

Comments

    Leave a Reply Cancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    • Facebook
    • Google+
    • Twitter
    • YouTube

    Vikas Plus Search Kare

    Categories

    • इंटरनेट
    • एडसेंस
    • एस ई ओ
    • कम्‍पयुटर
    • बेसिक
    • ब्‍लॉग
    • ब्लॉगर
    • मोबाइल
    • वेब डिज़ाइन
    • वेब ब्राउज़र
    • व्‍यापार
    • सरकारी
    • सोशल नेटवर्क

    Copyright © 2023 · Vikas Plus Media

    • Privacy Policy
    • About Us
    • Contact