अगर आपके पास फेसबुक पेज नही है तो शायद आपको फेसबुक की ताकत का अदांजा नही है। फेसबुक Fan page से आप अपनी website पर बहुत ज्यादा traffic ला सकते है आैर पैसे भी कमा सकते है। और भारत में ज्यादातर लोग फेसबुक को ही इस्तेमाल करते है। बड़ी – 2 companies से लेकर Bollywood के अभिनेता तक, सब लोग फेसबुक पेज का इस्तेमाल अपने प्रचार के लिये करते है।
चला ज्यादा गहराई मे जाने से पहले हम ये जान ले कि ये फेसबुक पेज है क्या और इसको बनाते कैसे है।
फेसबुक पेज क्या है ?
फेसबुक पेज को हम “Fan Page” भी कहते है। फेसबुक पेज किसी भी बारे मे हो सकता है जैसे कि : Bollywood अभिनेता (सलमान खान, अमिताभ बच्चन), राजनेता (श्री नरेन्द्र मोदी, श्री केजरीवाल), Companies (Airtel, Patanjali), विषय (Maths, Grammer). ये सब लोग और companies अपना फेसबुक पेज बनाकर अपने विचार, फोटो, दिनचर्या कुछ भी डाल देती है।
जैस की अगर कोई नयी स्कीम आयी है तो Airtel अपने पेज पर उसके बारे में डाल देती है, और जो भी लोग उनके पेज को देखते हैउन्हें उसके offer की तुरन्त जानकारी हो जाती है।
सबसे सही बात ये है कि कोई भी फेसबुक पेज बना सकता है, बस फेसबुक पर id होनी चाहिए।
फेसबुक पेज के फायदें
- फेसबुक पेज Google के देख्ाने में सबसे ऊपर आता है।
- इस पर आपको अनगिनत लोग देख सकते है (जबकि profile में आपसे सिर्फ 5000 लोग ही जुड़ सकते है।)
- पेज बनाना बिल्कुल फ्री है, इसका मतलब आप अपने व्यापार को फ्री में प्रचारित कर सकते है।
- इसपर आप अपने व्यापार को जितना चाहें उतना बढ़ा सकते है।
- Airtel, Idea वाले फेसबुक पेज पर ग्राहक संतुष्टी (customer support) तक देते है।
चरण 1 : फेसबुक account में login करें।
अगर आपके पास फेसबुक account नही है तो पहले फेसबुक account कैसे बनाये ( “यहॉं क्लिक करें “) पर जाकर अपने फेसबुक account बना ले उसके बाद यही से पढ़ना शुरू करें।
Login करने के बाद ऊपर दायी ओर down arrow पर क्लिक करें, इसमें से Create Page कें option पर क्लिक करें।
चरण 2 : पेज की category और नाम चुनें।
अगला जो पेज खुलेगा उस पर से आप अपने पेज के लिये वर्ग (category) चुने। आप अगर अपने आसपास के व्यापार को बढ़ाने के लिये पेज बना रहे है तो पहले बाक्स चुने।
हमने दूसरा option चुना है क्योकि हमारा “Institution” वाला काम है। अगर आपकी company है तो बाप भी ये option चुन सकते है।
Option पर क्लिक करते ही एक फार्म आयेगा।
इस फार्म मेे जो पहला option है उसके ऊपर क्लिक करते ही एक dropdown खुल जायेगा, इस dropdown में से अपने पेज के लिये वर्ग (category) चुने।
और दुसरे option में अपने पेज के लिये नाम भरें। आपके पेज इसी नाम से जाना जायेगा।
फार्म भरने के बाद Get Started पर क्लिक करें।
चरण 3 : जानकारी भरें।
Get started पर क्लिक करते ही जानकारी का पेज खुल जायेगा।
इस पेज में आप :
- सबसे पहले अपने पेज के बारे में कुछ लिख्ो, चिन्ता मत करें बाद में ये बदल भी सकता है।
- अगले कॉलम में अपनी website का नाम डाले। अगर आपकी कोर्इ website नही है तो आप नाम बाद में भी डाल सकते है।
- अतत: आपको अपने पेज के लिये लिंक चुनना पड़़ेगा, ये लिंक नब काम में आता है जब आपको किसी खबर या व्यापार कार्ड पर अपने फेसबुक पेज का लिंक देना होता है। इस लिंक से आदमी आपके फेसबुक पेज पर सीधे जा सकता है। इस नाम को सरल और छोटा रखना चाहिए।
- सभी जानकारी भरने के बाद Save Info पर क्लिक करें।
आगे पढ़े :
- फेसबुक पर किसी को Block कैसे करते है ?
- फेसबुक Friend list को Hide कैसे करते है ?
- फेसबुक का Password कैसे बदलते है ?
चरण 4 : Profile Picture लगायें।
बिल्कुल फेसबुक profile के जैसे फेसबुक पेज की भी एक profile picture होती है, इसको लगाना भी बहुत आसान है। इस पेज पर Upload From Computer पर क्लिक करें।
Windows explorer खुल जायेगा, इसमें से कोई भी profile picture चाहिए उसे चुने, और open पर क्लिक कर दें।
Open करते ही आपके पेज पर profile picture लग जायेगी।
Profile picture set करने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।
चरण 5 : Audience की जानकारी
फेसबुक आपके पेज का प्रचार उन्ही लोगो के सामने करता है जिनकों आप पेज दिखाना चाहते है। बहुत से आप चाहते होगे कि आपका पेज सभी को दिखे पर ऐसा करने से पहले आपका पेज किसी को भी सही तरीके से नही दिखेगा, और फेसबुक भी हमेशा भ्रमित रहेगा कि पेज किसको दिखाऊ।
तो फेसबुक पेज को एक टाइप की audience पर target करना जरूरी है। Target करने के लिए इस पेज पर जो लोग अापके target है उनकी जानकारी भरें।
- सबसे पहले Location चुने, ये location शहर से लेकर पूरे देश तक हो सकती है।
- फिर आयु चुने कि आप किस अायुवर्ग को ये पेज दिखाना चाहते है
- लिंग चुने। इसे All ही रहने दे अगर आपका पेज सिर्फ महिलाओं के लिये या पुरूषों के लिये नही है तो।
- Interest : यहॉं पर आप अपनी audience के मुताबिक रूचि डाल सकते है। मेरा target वो लोग है जो हिन्दी या उर्दू जानते है तो मैनें वो interest जोड़ा है।
अब आपका पेज तैयार है। बस 5 चरण का खेल था, आप जितने चाहे उतने पेज बना सकते है, कोई दिक्कत नही है।
अगर आपके पास इस लेख से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे comment बाक्स में लिख सकते है। और अगर ये लेख आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तो से फेसबुक पर जरूर शेयर करे।
धन्यवाद,
ज्ञान बाटंने से ज्ञान और इज्जत दोंनो बढ़ती है।
ये भी पढे :
- फेसबुक Page को Delete कैसे करते है ?
- फेसबुक Id को Delete कैसे करते है ?
- फेसबुक पर Cover Photo कैसे लगाते है ?
Shivendra Kumar says
फेसबुक पेज पर अधिक से अधिक लाइक कैसे पाएँ ?
Vikas Plus says
Facebook par accha content likh kar aap zaada like la sakte hai, kyuki jitna adik aapke content/post ko log pasand karege, utna hi aapke likes badege. Aur waise toh bhut si sites aapko fake likes bhi provide kara deti hai lekin unka koi faayda nhi hai.
rose says
फेसबूक के लिये तुम एक अच्छे इनसान हो
rinku says
sir mein apna page shere post kese karo or apne page ko friends customer cheek kese karo
Sunny Singh says
Iske liye facebook ne ads chalaye hue hai. Thoda paisa zarur lagta hai, lekin isme bhut se plan hai jinko aap apni marzi ke anusaar activate kar sakte hai.
rinku says
sir mein apna page shere post kese karo or apne page ko friends customer cheek kese karo
maya says
ham attacha hay ya kay say dakhay .facebook kay liyay dobara gmail account karna chahiya kya
Sunny Singh says
Nhi aap ek baar karke hi connet ho sakte hai.
Sharad says
विकास जी मैंने पेज बनाया है,उसमें boost now ऑप्शन आता है ।फिर राशि डॉलर में ।पेज एंड्राइड पर ही बनाया है ।
Sharad says
मैने पेज बनाया है ।उसमे राशि की मांग आती है ।boost post ऑप्शन आता है