फेसबुक क्या है ?
इक्कीसवी सदी में सचांर सिर्फ एक गोली की रफतार से भागता घोड़ा नही रह गया, ब्लकि अब हम ये कह सकते है कि इंटरनेट के आने से सचांर प्रकाश की गति से चल रहा है। इंटरनेट हमें एक दूसरे से तुरंत जुड़ने की क्षमता देता है, और इसकी कल्पना तो वो भी नही कर सकते थे जिन्होनें इंटरनेट का अविष्कार किया था।
इंटरनेट की सबसे बढ़िया बात ये है कि इंटरनेट पर बढ़िया चीजे हमें मुफत में उपलब्ध हो जाती है। जैसे की फेसबुक, ई-मेल, टविटर, यू-टयुब वत पता नही कितने सारे औजार। इंसान सामाजिक है और हम लोगों को प्राकृतिक माहौल में रहना पसंद है, और जब इंटरनेट आया तो हम लोगों ने इंटरनेट पर भी समूह बनाने शुरू कर दिये।
इन्ही समूहो को हम सोशल नेटवर्क कहते है। इंटरनेट पर लाखों सोशल नेटवर्क है जिनमें से सबसे लोकप्रिय है फेसबुक।
सौ बातों की एक बात ” फेसबुक एक साेशल नेटवर्क है ”
फेसबुक एक सोशल नेटवर्क है जो लोगो को एक दूसरे से जुड़ने में मदद करता है, आप फेसबुक के द्धारा अपने दोस्तो, रिश्तेदारों से हमेशा सम्पर्क मे रह सकते है। फेसबुक हमेशा से ही असली दुनिया को digital दुनिया में बनाने की कोशिश में काफी हद तक सफल हो पायी है।
- फेसबुक free है और कोई भी फेसबुक पर जाकर अपना account बना सकता है।
- फेसबुक पर हर सेकेण्ड 5 नई profiles बनती है, और 2015 में 144 करोड़ लोग मासिक फेसबुक पर active रहतेे है, जोकि बहुत तेजी से बढ़ रहे है।
अब आपमें से कई लोग जो अपनी पुरानी सोच रखते है ” कि फेसबुक जैसी चीजे हमारे जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डाल रही है। ” पर मेरा मानना ये है कि जो लोग ऐसा कहते वो लोग बदलाव से डरते है। तकनीक हमारी जिन्दगी जीने की सोच को सुधारती है जबतक हम उसपर काबू रख के चले , ना की तकनीक को हम पर काबू कर ले। अापने कभी किसी को देखा होगा जो की अभी भी mobile छोड कर घर पर landline का इस्तेमाल करता है, क्या आपको लगता कि ऐसे लोग कभी भी जिन्दगी में आगे निकल पायेगे। हॉं हम ये कह सकते है कि वो लोग उतने मे ही खुश है। पर आपको जिन्दगी में आगे बढ़ना है तो तकनीक की मदद लेनी ही पडेंगी।
आगे पढ़े :
फेसबुक के फायदे
- आप अपने पुराने दोस्त जिनसे अाप स्कूल या कॉलेज के बापद मिलना नही हो पाया हो, आप उनसे फेसबुक पर जुड़ सकते है। क्योकि फेसबुक पर भारत की पूरी आबादी से ज्यादा लोग है तो सम्भावना है कि आपका दोस्त भी फेसबुक पर आपको मिल जायेगा।
- आप अपने जैसी सोच रखने वालो से जुड़ सकते है। ये बात तो माननी पड़गी कि हम अपने जैसी सोच रखने वालाे के साथ रहे तो हम खुश रहते है और ज्यादा अच्छा perform करते है, पर दिक्कत ये है कि हमारे आस-पास हमारी जैसी सोच रखने वाले बहुत कम लोग ही मिलते है। फेसबुक का एक feature है groups , Group एक online समूह कि तरह है जो जहॉं एक सी सोच रखने वाले लोग आपस में अपने विचार साझा कर सकते है। आप इन्हीं समूह में भाग ले कर अपने दोस्त बना सकते हैा
- Free video aur Audio calls: फेसबुक आपको free Video और Audio calls करने की सुविधा देता है, बस अापको थोड़ा सा अच्छा और भरोसेमंद इंटरनेट connection की जरूरत है। इस फेसबुक के feature ने भारत के telecom (Idea, Airtel, etc.) को अपना भविष्य के बारे में सोचने को मजबूर दिया है।
हमनें फेसबुक के बारे में काफी बातें कर ली, पर क्या अापको पता है कि फेसबुक को बनाया किसने है ?
Mark Zuckerberg जोकि Harvard University के विधार्थी थे। उन्होने अपने कॉलेज के दोस्तो के साथ मिलकर फेसबुक शुरू की थी। वो अापकी तरह एक तकनीक में रूचि रखने वाला विधार्थी था। फेसबुक इतना प्रसिद्ध हुआ कि मार्क दुनिया को सबसे छोटी उमर का सबसे अमिर पुरूष बन गया ।(हम बाद में उस पर चर्चा करेंगे कि फेसबुक पैसे कैसे कमाता है।)
23 साल की उमर में मार्क करोड़पति बन गया था, भारत में इस उमर में ज्यादातर लोगों को ये भी पता नही होता कि जीवन में करना क्या है। मैं ये नहीं कह रहा हूॅं कि आप फेसबुक के जैसा कुछ बना नही सकते, आप जरूर बना सकते है – बस मैं ये कह रहा हूँ कि ” मिलता उसी को है जो उसके लायक होता है ” क्या आप उसके लायक है ? क्या अापने लक्ष्य को पाने के लिये रात-दिन मेहनत करते है ?
या आप भी एक दिन आम आदमी की तरह दिन के 2-3 घटें टेलीविजन देखने में या Mobile पर गेम्स खेलने में व्यर्थ करते है ? और अगर करते तो आप भी अपनी जिन्दगी में एक आम आदमी बनकर रह जायेगे।
मिलता उसी को है जो उसके लायक होता है
मेरा इस Website को लेकर ये इरादा नहीं है कि मै उन लोगों की तरह हूँ कि फालतू की बकवास करू। मेरा लक्ष्य ये है कि आप लोगो को कुछ ऐसी जानकारी दूँ कि जिससे आपको जिन्दगी में आगे बढ़ने मे सहायता मिले और अगर आपमें से एक को भी जीवान में आगे बढ़ने में सहायता मिलती है मेरा उदृेश्य पूरा हो जाता है।
अपना कीमती समय इस article को देने के लिये । अपने सुझाव नीचे दिये गये comment box में लिखें, जिससे की मैं आपकी जरूरतो को ध्यान में रखते हुए आगामी article ओर बेहतर लिखने का प्रयास करूँ ।
धन्यवाद,
Be Strong 🙂
ये भी पढ़े :
- फेसबुक का Password कैसे बदलते है ?
- Gmail का Password कैसे बदलते है ?
- फेसबुक पर Group(समूह) कैसे बनाते है ?
bhaiya corel & photoshope ke bare me kaha par he
Iske liye aap humare Facebook Group me sampark kar sakte hai