अगर आपको इंटरनेट से आधार कार्ड निकालने में कोई समस्या हो रही है, आप आधार कार्ड के center में जाकर सही कर सकते है। लेकिन समस्या ये कि जानना पड़ता है कि आधार कार्ड का सेन्टर कहॉं लगा होता है।
इस लेख में हम आपको बतायेगे कि आधार काडर् का कैम्प(Camp) या center कहॉं लगा हाेता है।
सबसे पहले https://resident.uidai.net.in/ पर जाये और “Locate Enrolment Center” पर क्लिक करें।
अगले पेज पर अपना शहर चुनकर “Search” पर क्लिक कर दें/
नीचे एक list आ जायेगी, जिस पर आधार कार्ड के Centre आ जायेगे।
अगर आपको center ढुढने में कोई समस्या आ रही है तो नीचे दिया गये comment box में अपनी समस्या या सुझाव बताये।
धन्यवाद,
आगे पढ़े:
Comments