Online Verification, Login या Online Banking करते हुये कई websites आपसे OTP मांगती है।
OTP का मतलब है One-time Password. एक ऐसा password जो सिर्फ एक बार ही (login, transaction, verification) के लिये प्रयोग हो सकता है।
OTP का फायदा ये है कि इससे आपका account सुरक्षित रहता है। मै आपको SBI का उदाहरण देता हूँ। जब भी आप SBI की Net banking के द्वारा transaction करने की कोशिश करते है, SBI आपके mobile पर एक OTP भेजता है, जिसके बिना transaction करना मुश्किल है। अगर आपका password किसी को पता भी चल गया तो भी वो आपके account से transaction नही कर सकता क्योकि उसके पास आपका phone नही है।
OTP को भेजने को सबसे आम जरीया SMS है। Google ने अपने account को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिये अपने accounts पर OTP security भी शामिल की है, जिसको सक्रिय करने के बाद कोई आपके account मे आपके password से OTP Password डाले बिना login नही कर सकता। Google do Calling और SMS दोनो के जरीये OTP भेजता है।
भारत में कई सारी सरकारी सेवाये है, जैसे कि Aadhaar card, digital locker OTP का उपयोग करती है। इसका सबसे ज्यादा उपयोग Online Netbanking मे होता है।
ऐसी ही और जानकारी के लिये हमारा Facebook Group join करे। और कुछ भी OTP सम्बन्धित जानाकारी के लिये नीचे comment करे।
धन्यवाद,
ये भी पढे :
- Internet से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीके ।
- Facebook के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी ।
- Twitter ID कैसे बनायी जाती है ?
- Yahoomail पर Email-ID कैसे बनायी जाती है ?
taraanant says
How to receive otp
koma lsingh says
mene jab intranet banking ki to OTP manga
Sameer khan says
Nice and very helpful site thanks