आपने TV पर internet.org का Ad देखा ही होगा। लेकिन बहुत कम लोगो को पता है कि internet.org असल में क्या चीज है।
अगर आप भारत में रहते है तो आपको जरूर पता होना चाहिये कि internet.org क्या है।
Internet.org एक सस्थांन है जो कि Facebook ने बनायी है कुछ और companies के साथ मिलकर। Internet.org का मकसद फ्री रेट पर दुनिया के हर व्यक्ति तक internet पहुँचाने का है।
Internet.org कुछ mobile apps भी देती है जो बहुत कम internet इस्तेमाल करती है। और आने वाले समय में ये सस्ते mobile device भी निकालेगे।
Facebook के founder Mark Zuckerberg के मुताबिक अभी दुनिया के 2/3 लोगाे के पास Internet की सुविधा नही है। और अाने वाले 10 सालों में internet.org का मकसद पूरी दुनिया को internet से जोड़ना है।
उन्होनें ये भी कहॉं कि अगर 10 व्यक्तियो को Internet की सुविधा दी जाती है, तो उनमें से 1 व्यक्ति गरीबी रेखा से ऊपर आ जाता है। तो अगर वो 400 करोड़ लोगो को Internet से जोड़ते है तो उसमें 40 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ सकते है।
भारत में internet.org को लेकर कुछ लोगो के लिये ये आलोचना है कि इससे Internet पर आजादी खतम हो जायेगी। ये Net Neutrality के खिलाफ है, क्योकि इस पर Facebook का नियन्ंत्रण हो जायेगा। और ये जो चाहेगा, वही website free internet पर खुल जायेगी।
शायद ये लोग सही भ्ाी हो। लेकिन अगर internet.org के इस्तेमाल से 40 करोड़ लोगो का भला हो सकता है तो मैं तो इसे समर्थन ही दूगां।
फिलहाल भारत में internet.org सिर्फ reliance के network पर ही उपलब्ध है। आने वाले समय में इसके बारे के network पर भी पहुँचने की उम्मीद है।
दुनिया पर internet.org के प्रतिकुल प्रभाव का एक उदाहरण देखने के लिये आप ये Mark Zuckerberg द्वारा की गई post देख सकते है।
This is Asif Mujhawar, a soybean farmer from rural Maharashtra, India. He has two daughters, and says he makes better…
Posted by Mark Zuckerberg on Thursday, September 24, 2015
ये भी पढे :
Comments