Vikas Plus

  • Basics
  • Blogger
  • Mobile
  • SEO
  • Adsense
  • Make Money
  • Hinglish
  • हिन्दी

Google Adsense क्या है ?

March 4, 2016 By Nikhil Arora

आज कल विकास प्लस पर, Facebook Group और page पर हर जगह ज्यादातर Bloggers, visitors हमसे यही सवाल पूछ रहे है कि :

Adsense क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये जा सकते है ? 

तो मैंने सोचा क्यु ना Google Adsense से सम्बन्धित एक series बना दी जाये, जिससे कि लोगो को Adsense से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी एक ही website पर मिल जाये।

इससे ये फायदा होगा कि आपको Adsense से सम्बन्धित सवाल,  doubt आैर सुझाव के लिये अलग अलग websites पर नही जाना पडेगा और इससे आपकी परेशानी भी बहुत कम हो जायेगी।

Google Adsense क्या है ये बताने से पहले मैं आपको एक कहानी सुनाना चा‍हता हूँ, जिससे आपको Adsense के fundamentals को समझने में काफी मदद मिलेगी।

मान लीजिये आपने एक Shopping Mall खोला है, अब shopping mall में आपने देखा है कि बहुत भीड़ होता है, क्यो ? क्योकि वहॉं पर अलग अलग तरह का सामान एक ही छत  के नीचे आपको मिल जाता है।

मान लीजिये मेरी एक company है और हम एक नया product launch कर रहे है तो जाहिर तौर पर अगर मुझे अपना product बेचना है तो मेरे को उस product का प्रचार तो करना ही पडेगा।

मुझे पता है कि आपके Shopping mall में बहुत भीड़ रहती है, और वो product promote करने के लिये बढि़या जगह है। हमने फैसला लिया कि आपके shopping mall मे अपने Product के बैनर लगाने है।

उधर से आप भी चाहते है कि कोई company mall मे आकर कुछ Ads लगाये जिससे कि आपको भी कुछ side income हो सके।

गुप्‍ता जी एक ब्रोकर है जो इसी चीज का काम करते है, वो company के promotion मे मदद करते है, वो companies से Ads लेकर, Mall जैसी जगहो पर लगाते है। उन्हे पता है कि कौन सी company का Ad कौन सी जगह पर लगाना चाहिये और कहॉं पर वो ad ज्यादा चलेगा।

मैं गुप्ता जी को अपने product के बारे में समझा दूॅगा, और उधर से आप भी गुप्ता जी को कह देते है कि “मुझे मॉल में ads लगाने है”.

गुप्ता जी दोनाे parties का फायदा करवाते है, companies को promotion के लिये जगह ढुढने की सिरदर्दी नही लेनी पडती और आपको companies ढुढनी नही पडती।

बस गुप्ता जी बीच मे थोड़ी सी commission काट कर आपको बाकी के पैसे दे देते है।

गुप्ता जी एक Advertisement Agent है।

Internet पर Advertisement agent या फिर platform Google Adsense है।

Companies जो अपना product promote करना चाहती है उन्हें हम Advertisers कहते है।

और Blogs, Websites या फिर असली के Shopping mall को हम Publishers कहते है।

सरल भाषा में अगर आपको किसी भी तरह के ads लगवाने है तो पहले आप Ad network के पास जायेगे कि मेरे को इस दुकान पर ad लगवाना है।

तो होगा ये कि वो Ad network (गुप्ता जी) आपसे ad लगवाने के पैसे ले लेगा और उस दुकान के मालिक को आपके द्वारा दिये गये पैसो में से कुछ दे देगा और बाकी के पैसे commission अपने पास रख लेगा, क्योकि सारी परेशानी अब उसकी ही है, कि ad कहॉं पर लगाना है, कौन सी company का लगाना है।

उदाहरण : अगर Ad network आपसे 100 रू लेता है, तो वो दुकानदार को 70 रू दे देगा और बाकी के अपने पास रख लेगा।

Google Adsense क्या है ?

Google Adsense एक ad network है जो Advertiser से ad लेकर आपकी website पर show कर देता है। आपको किसी भी तरह की कोई tension लेने की जरूरत नही है। क्योकि आपको बस एक code देना होता है कि आप website पर किस जगह ads लगवाना चाहते है, उसके बाद Google ही सबकुछ manage कर लेता है।

उदाहरण  : Google जब भी किसी website पर ads लगाता है तो वो उस us website या blog का content, visitor सब कुछ ध्यान में रख कर ही website के मतलब के ही ads लगाता है।

उसे ये सब पता रहता है कि website के visitor बडे है या बच्चे, लड़का है या लड़की। अगर बच्चा है तो वो उसे खिलौनो के Ads दिखा सकता है और अगर लड़की है तो वो उसे Shopping के Ads दिखा सकता है।

Adsense इसलिये famous है क्योकि उसकी कमाई और Ads गुणवत्ता सबसे बढि़या है। Google का होने के कारण आप Adsense की technology पर भरोसा भी कर सकते है।

ये Adsense series का पहला लेख है, जिसमे हमने आपको बताया है कि Adsense क्या है ?

अगले लेख में हम आपको बतायेगे कि Adsense क्यूं इस्‍तेमाल करना चाहिये ?

अापको हमारा ये लेख कैसा लगा या आपके कोई सुझाव हो तो आप हमें नीचे गये comment box में बता सकते है।

आप हमें Facbook पर भी follow कर सकते है और हमारा Facebook Group join करके daily quality updates ले सकते है।

धन्यवाद, .

Filed Under: एडसेंस Tagged With: गूगल, मनी

Comments

  1. Az vickey says

    March 15, 2016 at 11:31 pm

    Very Nice
    Aapne pura detail me bataya hai
    Thnx for sharing

    Reply
    • Sunny Singh says

      March 17, 2016 at 10:31 am

      your welcome
      keep following vikas plus

      Reply
  2. pramod kumar says

    April 21, 2016 at 9:05 pm

    sir bahut aache se samjhaya hai

    Reply
  3. nikhil santosh awathare says

    May 22, 2016 at 1:34 pm

    helper employ keep liye Wacancy

    Reply
  4. nikhil santosh awathare says

    May 22, 2016 at 1:36 pm

    buti bori m I d c industrial ariya job Wacancy company

    Reply
  5. pankaj says

    September 14, 2016 at 10:20 pm

    मेरे Hindisite.in नाम का ब्लॉग हे। आप मेरा blog देखकर बताये की में google adsence के लिए apply कर सकता हु या नहीं।

    Reply
    • Sunny Singh says

      September 15, 2016 at 10:58 am

      Agar aapki website par 250-300 visitors daily aa rahe hai toh aap adsense ke liye apply kar sakte hai.

      Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Facebook
  • Google+
  • Twitter
  • YouTube

Vikas Plus Search Kare

Categories

  • इंटरनेट
  • एडसेंस
  • एस ई ओ
  • कम्‍पयुटर
  • बेसिक
  • ब्‍लॉग
  • ब्लॉगर
  • मोबाइल
  • वेब डिज़ाइन
  • वेब ब्राउज़र
  • व्‍यापार
  • सरकारी
  • सोशल नेटवर्क

Copyright © 2025 · Vikas Plus Media

  • Privacy Policy
  • About Us
  • Contact