Email Id कई कामों में इस्तेमाल की जाती है, और लगभग सभी लोग इसे लगातार इस्तेमाल करते है, चाहे वो Files भेजना हो, office का काम बताना हो या अपना Facebook account खोलना। पर हममें से कई ऐसे लोग है जिन्होनें Gmail पर नया account बनाया है और उन्हें अभी तक ये नही पता की Gmail से Email कैसे भेजते है। अगर आप उन लोगों में से है तो ये लेख आपके लिये बहुत सी जानकारी प्रदान कर सकता है।
Email भेजना बिल्कुल चिट्ठी भेजने के जैसा है, बिल्कुल चिट्ठी के जैसे Email भेजने के लिये हमें पहले से कुछ चीजे चाहिये होती है, वो है:
- जिसकों Email भेजना है उसका Email Address यानि के पता।
- Email किस बारे में है, मतलब Email का विषय।
- और Email में क्या संदेश लिखकर भेजना है उसकी जानकारी ।
ये तीनों चीजें Email भेजने के लिये जरूरी है।
Email बनाने के चरण :
1. सबसे पहले अपने Gmail account में login करो।
2. Login करने के बाद बायी ओर बराबर में एक लाल रंग का बटन होगा, जिस पर “Compose” लिखा हाेगा। उस बटन पर क्लिक करें। हिन्दी में compose का मतलब “लिखें” है।
3. क्लिक करते ही नीचे एक box खुलेगा आपको वो तीनो चीजे डालनी(लिखनी) है।
- सबसे पहले जिसको Email भेजना है उसका Email Address भरें।
- दूसरे Field मे अपने Email का विषय(subject) भरें।
- तीसरी बड़ी field में आपको भी संदेश भेजना है वो भरें।
- पूरा email बनाने के बाद Send पर क्लिक करें और Email भेज दें।
देखिये इस Email में मैंने किस तरह जानकारी भरी है। अब जब मैनें send पर क्लिक करा तो ऊपर एक सदेंश से मुझे पक्का हो गया की email send हो चुका है।
बहुत ही सरल है Email भेजना, अगर आपको अपना resume या कोई File भी Email के साथ भेजते है तो मै अपने अगले लेख में आपको बताऊगा कि Gmail के साथ File किस तरह से attach करते है।
अगर आपको इस लेख को पढ़ने से कुछ फायदा हुआ तो ऐसे ही और लेखो की जानकारी के लिये हमें फेसबुक पर Like करें 🙂
ये भी पढ़े :
- Gmail पर E-mail ID/Account कैसे बनाते है ?
- एक अच्छा E-mail कैसे लिखते है ?
- Internet से पैसे कैसे कमाये ?
suresh chhabra says
bahut badiya
Sunny Singh says
Thanks suresh
arjun singhal says
agar apse fb pr judna ho to kese
Sunny Singh says
Aap humara Facebook Group join kar sakte hai.
ganga tudu says
thank you vikas plus
sunny sharma says
Thanku sir …… aapne bahut achha guide kiya
Madhav says
Thanks ji for the information