Commenting blogging का सबसे जरूरी हिस्सा है, commenting के द्वारा ही लोग blog के लेखक और बाकी लोगो से जुडे जाते है। लेकिन बहुत से लोगो को इसकी settings नही करनी आती है।
इस लेख में हम comments section की setting करने के बारे में जानेगे।
सबसे पहले हम Settings > Posts and comments मे जायेगे।
अपने comment setting को नीचे दी गई image जैसी रखे।
Comment Location : इस setting काे हमेशा “Embedded” ही रखे, Embedded setting का मतलब है कि अापके जो comments है वो आपकी posts के नीचे ही होगे। अगर आप बिल्कुल अलग पेज पर comments दिखाना चाहते है तो click करके कोई और setting लगा सकते है।
Who can comment? : अगर आप चाहते है कि कोई भी आपकी post पर comment कर सके तो अाप Anyone select कर सकते है, लेकिन anyone select करने से आपको कोई गलत नाम से कुछ गलत spam comment भेज सकता है। Spam comment से बचने के लिये Registered User पर click करे, इससे कोई भी व्यक्ति बिना ID के आपकी website पर comment नही कर सकेगा।
Comment Moderation : Ise hamesha Always par set rakhe, comment moderation ON karne se aapki website par tab tak comment Show nahi ho payega jab tak aap us comment ko aaprove nahi kar dete. Isse aapki website par galat comments kam hojaege.
Show word verification : Word verification का मतलब है कि comment करने से पहले व्यक्ति को CAPCHA “Im not a robot” वाली verification करनी पढेगी। क्योकि हमने पहले ही Who can comment? मे Registered User select कर लिया है तो इसलिये Word Verification की जरूरत नही है। इसे NO रखे।
Show Backlinks : जब कोई और blogger अपनी website पर आपके blog की link डालता है तो उसे backlink कहते है। Show करके आप इन Blogs के नाम को अपने comments section मे दिखा सकते हो। हमने इसे hide किया हुआ है।
Comment Form Message : यहॉं लिखा हुआ text एक Notice form की तरह आपके comment section के ऊपर आ जायेगा। इसमें आप अपने visitors को बता सकते हो कि comment करने के लिये क्या नियम है, और comment कैसे करें।
अब आप जानकर अपने blog मे इन settings को लगा सकते हो। अगर आपको इस post से सम्बन्धित कुछ भी पूछना है तो आप नीचे comment करे।
ऐसी ही और जानकारी के लिये हमारा Facebook Group join करे।
धन्यवाद, 🙂
ये भी पढे :
- Blogger पर Meta Description कैसे डाले ?
- Powered By Blogger कैसे हटाये ?
- Blogger में Location कैसे लगाये ?
- Blogger में पेज कैसे बनाते है ?
Namdev Singh says
Sr Comment location के नीचे के option जिनमे आपने setting की है वे option मेरे blog में तो है ही नहीं
plzzz help me