Google +आपको आपकी profile के badge देता है जो आप अपनी website पर लगा सकते है। अपनी website पर Google+ badge लगाने का बहुत ही कारगर तरीका है। अपनी website पर following बढ़ाने का। लोग आपको अपने Google + circle में डाल सकते है, जिससे की आपकी सभी posts उनको अपनी profile feed में दिखेगी।
इस लेख मे मै अापको अपने Blogger blog पर Google + badge लगाना सिखाऊगा ।
अपने Blogger मे Google plus badge लगाये:
चरण 1. अपने Blogger account में sign-in करें। और Layout > Add new Gadget पर क्लिक करें।
चरण 2: Gadget list मे से Google+ Badge Add करे।
चरण 3: अब अपने Badge की setting करे।
ऊपर आपको दिखता रहेगा कि setting के बाद आपका badge कैसा लगेगा।
- Title डाले।
- Badge किसका है। Page या personal(व्यक्तिगत) profile
- Google+ ID चुने।
- Size automatic रखने से width अपने अाप व्यवस्थित हो जायेगी।
- Layout आपके badge का design बदलने के लिये।
- Color theme: हमें light theme चुनी है अगर आपका blog dark theme का है ताे आप dark चुने।
- Cover Photo: अगर आपकी profile मे cover photo है तो आप यहॉं display होगी।
- Tagline: अगर आपकी profile की tagline है तो वो यहॉं display होगी।
- Save. सभी विकल्प चुनने के बाद Save पर क्लिक करें।
अब आपके blogger blog में Google+ badge लग चुका है।
अगर ये लेख आपको पंसद आया हो तो अपने दोस्तो से अवश्य साझा करें । क्योकि जितना ज्ञान बाट़ोगे उतना अपना ज्ञान बढ़ेगा।
धन्यवाद, 🙂
ये भी पढे :
- Powered by Blogger कैसे हटाये ?
- Blogger का Back up कैसे ले ?
- Blogger Blog पर Meta Description कैसे डाले ?
veer bahadur yadav says
hello sir mera Blog me Navbar hat gaya hai use kaise punah laye pls help me urjent
hindicomputernotes2016@gmail.com
veer bahadur yadav