मैने अपने पिछले लेख में 3G आैर 4G में फर्क बताया था। कुछ लोग ये जानना चाहते है कि mobile के internet plans कोैन से है या फिर recharge कितने का कराते है।
अब ये बात मुझे तो पता नही क्योकि मैं तो एक ही company का SIM इस्तेमाल करता हूँ। लोग भी customer care पर बार बार कॉल करके परेशान है, और आजकल customer care पर करने के भी पैसे लगने शुरू हो गये है, ऊपर से समय भी बहुत बर्बाद होता है।
लेकिन आज Vikas Plus की team ने एक website ढूढ निकाली है जिसपर आप पूरे भारत के किसी भी Cellular network का Mobile Recharge, Prepaid, 2G, 3G, 4G, Full Talktime plan पता कर सकते है।
इस website का नाम है ireff.in
इन चरणो को follow करे :
चरण 1: ireff.in पर जाकर पहले अपने telecom operator का नाम select करे.
चरण 2: अपने राज्य का नाम चुने।
चरण 3: GO पर click करे।
Go पर click करते ही आपके अपने SIM की recharge सम्बन्धित पूरी जानकारी प्राप्त हो जायेगी।
अब आप Topup, SMS, 2G, 3G, 4G, Local, STP, ISD, Other में से किसी भी TAB पर click करके recharge plans की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
और अगर आपको फिर से search करना है तो आप ऊपर दिये गये form को फिर से भर कर search कर सकते है।
IREFF company की Android App bhi aati hai jo aap yaha se download कर सकते है।
अब आपको customer care पर बार बार कॉल करके अपना वक्त बर्बाद नही करना पडेगा। आप सीधा जाकर अपने SIM के लिये recharge का plan देख सकते है।
ऐसे ही और लेखो के लिये हमारा Facebook Group join करे।
धन्यवाद 🙂
ये भी पढे :
- 3G और 4G में क्या फर्क है ?
- Mobile Number से नाम और location कैसे पता करे ?
- Internet.org क्या है ?
- Android क्या है ?
farhan khan says
I like this
HARSHVARDHAN SINGH says
आप से निवेदन हे की मुझे बिना सिम सीधा इंटरनेट प्राप्त करने का तरीका बताये जो उपग्रह प्राप्त कर सके
Pragnesh. Mehta says
Free internet
Pragnesh. Mehta says
Free internet