Vikas Plus

  • Basics
  • Blogger
  • Mobile
  • SEO
  • Adsense
  • Make Money
  • Hinglish
  • हिन्दी

अपने blog मे Disqus Commenting System कैसे लगाये ?

September 20, 2015 By Nikhil Arora

Commenting blog  का एक बहुत अहम हिस्‍सा है, इससे हमें अपने पाठक के बारे जानने का मौका मिलता है। अगर आपके blog पर comments नही आ रहे तो इसका मतलब ये है कि आपकी website पर या तो ज्‍यादा traffic(भीड़) नही आ रहा या आपके लेख लोगो को ज्‍यादा पसन्‍द नही आ रहे है। एक और भ्‍ाी वजह हो सकती है कि आपके blog का commenting system अच्‍छा नही है।

मुझे सबसे बढि़या commenting system Disqus का लगता है, और इस लेख में हम जानेगे की किस तरह हम अपनी website पर Disqus commenting system लगा सकते है। लेकिन पहले हम जान ले कि Disqus commenting का फायदा क्‍या है।

Disqus Comment System के फायदें:

  • Social login: सोशल login का मतलब है कि इस commenting system में कोई भी व्‍यक्ति अपने सोशल media (Facebook, twitter, Google) account से login होकर बहुत आसानी से comment कर सकता है।
  • बढि़या Design: इस commenting system का design बहुत बढि़या है, ये desing mobile और computer दोनो पर अच्‍छा लगता है।
  • Comment Vote: इसमें लोग comment को vote भी कर सकते है, जिससे की हमें पता चल जाता है कि सबसे बढि़या comment कौन सा है।
  • Edit visitor comment: Disqus हमें लोगो के comments को edit भी करने देता है। अगर  visitor comment में फालतू कुछ लिख देता है तो हम उसे हटा सकते है।
  • Spam Detection: Spam वो comment होते है जो आपकी website पर link post करते है, और अपने फायदे के लिये आपकी website पर comment करते है। ऐसे comments आपकी website की गूणवत्‍ता घटा सकते है, Disqus अपने आप ही spam comments को detect कर सकता है।

Disqus पर id कैसे बनाये ?

Disqus को अपने Blogger blog में लगाने के लिये सबसे पहले हमारे पास disqus की ID होनी चाहिये। तो चलिये इस चरण्‍ा में हम id बनाना सिखते है।

चरण 1: https://disqus.com/profile/signup/ पर जाये और अपनी जानकारी डाले। और sign up पर क्लिक कर दें।

disqus-signup-kare

चरण 2: अपनी Email id पर जाकर अपने account को verify करें।

verify-kare

आगे पढ़े :

  1. Blogger में Meta Description कैसे डाले ?
  2. Blogger Navbar क्‍या है इसको कैसे हटाये ?
  3. Favicon क्‍या है इसको कैसे लगाते हे ?

अब आपको disqus account बन चुका है। अागे हम जानेगे कि अपने blogger blog को disqus से कैसे जोड़े।

Disuqs comments को अपने blog में कैसे लगाये ?

बहुत आसान है।

चरण 1: अपनी diqus id मे login करें और अपने top right corner dropdown से अपनी “Add Disqus to Site” पर क्लिक करे।

add-to-site-click-kare

चरण 2: Disqus आपकी website पर comment system लगाने के लिये Engage service देता है। “Start Using Engage” पर क्लिक करें।

engage-click-kare

चरण 3: अब blog कि जानकारी भरे, और “Finish registration” पर क्लिक करें।

website-add-kare

चरण 4: अगले पेज पर “Blogger” पर क्लिक करें।blogger-click-kare

चरण 5: Add button पर क्लिक करें।

add-click-kare

चरण 6:  अगले पेज पर disqus आपको blogger की website पर भेजेगा, इस website में login करके “Add Widget” पर क्लिक करें।site-pe-add-kare

आपकी website में अब Disqus commenting system लग चुका है। अगर आपके blog में पुराने comments है, और अाप उनको भी disqus में दिखाना चाहते है तो आगे पढ़ते रहिये।

चरण 7: पुराने comments copy करने के लिये disqus की website पर जाये, और वहॉं से “Tools > Import” पर क्लिक करे। Disqus Google id से login करने को कहेगा, आप चरण को follow करते रहिये।

import-old-comments

अब आपकी website में commenting system लग चुका है जो कि कुछ ऐसा दिखता है।

comment-syste,

आप देख सकते है कि commenting system कितना बढि़या लग रहा है। इस system में आपको बार बार login नही करना पड़ेगा, जिसससे की आप आराम से comments कर सकते है।

अगर ये लेख्‍ा आपको पंसद आया तो अपनी Facebook पर जरूर share करे।

सिखने के लिये धन्‍यवाद,

ये भी पढ़े :

  1. अपने Blogger Blog का Back up कैसे ले ?
  2. Blogger Blog Template में J query कैसे लगाये ?
  3. Blogger में Stylish Search Box कैसे लगाये ?

Filed Under: ब्लॉगर Tagged With: plugin, कमेंट

Comments

    Leave a Reply Cancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    • Facebook
    • Google+
    • Twitter
    • YouTube

    Vikas Plus Search Kare

    Categories

    • इंटरनेट
    • एडसेंस
    • एस ई ओ
    • कम्‍पयुटर
    • बेसिक
    • ब्‍लॉग
    • ब्लॉगर
    • मोबाइल
    • वेब डिज़ाइन
    • वेब ब्राउज़र
    • व्‍यापार
    • सरकारी
    • सोशल नेटवर्क

    Copyright © 2025 · Vikas Plus Media

    • Privacy Policy
    • About Us
    • Contact