Vikas Plus

  • Basics
  • Blogger
  • Mobile
  • SEO
  • Adsense
  • Make Money
  • Hinglish
  • हिन्दी

Page Rank क्‍या है और इसे कैसे बढ़ाये ?

December 1, 2015 By Nikhil Arora

क्‍या आपको जानना है कि page rank क्‍य है, इसको कैसे, और अपने blog या website पर ज्‍यादा से ज्‍यादा traffic(भीड़) कैसे लाये।

इस लेख मे हम आपको PageRank के बारे में बताउगा, और आप अपनी website की page rank कैसे बढ़ा सकते है।

PageRank क्‍या है ?

PageRank एक score है जिसके इस्‍तेमाल से Google search engine ये तय करता है की आपकी website search result में किस rank पर लिखाना है। PageRank यानि की PR 1 – 10 के बीच में होती है, जिसमें 10 सबसे बढि़या rank है। जितनी अच्‍छी आपकी PageRank होगी उतना ज्‍यादा आपकी website के Google के Top पर जाने की सम्‍भावना बढ़ जाती है और अापकी website पर उतना ज्‍यादा organic traffic आयेगा।

Page rank कैसे तय होता है ?

  • सबसे जरूरी चीज जो page rank को तय करती है वो है कि आपकी website पर quality external links (दुसरी websites से link) कितनी आ रही है।
  • जितनी ज्‍यादा अापकी website पर external links होगी उतनी अापके page rank बढ़ने की सम्‍भावना बढ़ जायेगी।
  • External links का मतलब ये है कि कितने लोग आपकी website की link अपने लेख में डाल रहे है। External link नकली नही होने चाहिये। नकली external link वालो को Google बैन कर सकता है।
  • Google को ये लगता है कि अगर आपकी website लोगो के कई बार link की हुई है तो आपकी website अच्‍छी ही होगी। लेकिन Google ये भी कहता है की आपकी website लोकप्रिय होने के बाद भी page rank कम हो सकती है।

Google की search engine team के Matt Cutts ने इसके बारे में अपनी video में जिक्र किया है।

“मै इस सवाल का जवाब दूंगा किस तरह सरल लोकप्रियता को हम सच्‍चे अधिकार से अलग करे। …. Page rank को लोग website की लोकप्रियता से जोड़ते है, जोकि सच नही है। क्‍योकि अगर आप ये देख्‍ाते है कि websites जो बहुत लोकप्रिय है, जैसे कि porn websites बहुत लोकप्रिय है लेकिन कोई भी ऐसी website को link नही करता। दुसरे हाथ पे अगर कोई किसी सरकार की website देख्‍ोगे जो ज्‍यादा लाेकप्रिय नही है, लेकिन बहुत से लोग Government websites को link करते है।

तो कहने को मतलब ये है की लोकप्रियता उसकी होती है जहॉं लोग आते है, और PageRank वो होती हे जहॉं लोग link करते है। अगर लोकप्रियता से websites की page PageRank तय होती तो porn sites ज्‍यादा rank करती और governement website Google पर बहुत low rank करती।”

आगे पढे : 

  1. Android क्‍या है ?
  2. Internet से Free Books Download करने की Best Websites ! 
  3. BitTorrent क्‍या है, इसको इस्‍तेमाल कैसे करते है ?

Google PageRank कैसे तय करता है ?

MOZ (एक SEO company) के द्वारा किये गये सर्वे में उन्‍होनें 150 विशेषज्ञों से पूछा ”कि कौन सी चीेजे page rank को सबसे ज्‍यादा प्रभावित करती है ?”

moz-factor

हम शुरूआत करने के लिये इनमें से 4 चीजों पर focus कर सकते है।:

1 – Domain-Level Link Features: ये आपकी website की main link को कितनी quality links मिल रही है, लोगो का आपकी website पर कितना विश्‍वास है पर निर्भर करता है। इस इसका एक सरल सा उदाहरण है कि Google wikipedia के top par इसलिये नही आती कि उसकी incoming links ज्‍यादा, ब्‍लकि इसलिये ऊपर आती है क्‍योकि उसकी domain wikipedia.com पर सब कुछ मिलाकर links ज्‍यादा है।

2 – Page-Level Link Features: ये निर्भर करता है कि कितनी links अापके pages पर आ रही है। कितनी links आ रही है इससे ज्‍यादा ये महत्‍तवपूर्ण है कि किस किस website से link आ रही है। अगर आपकी website पर किसी low quality website से link आ रही है तो यहॉं ranking कम रहेगी। इसलिये ज्‍यादा से ज्‍यादा High Quality link बनाने की कोशिश करें।

3 – Page-Level Keyword & Content-Based Features: आपके page पर क्‍या लिखा है ये उसके ऊपर निर्भर करता है। इसलिये हमेशा आप जिस बारे में लेख लिख रहे है उससे सम्‍बन्धित keywords को अपने लेख में सही तरीके से डालना होगा। यहॉं title (Heading) का प्रयोग बहुत ही मायने रखता है, क्‍योकि Title देखकर ही Google फैसला करता है कि आपका लेख किस बारे में है।

4 – Page-Level Keywor-Agnostic Features: जैसा की मै हमेशा से कहता हूँ, लोगो को अपनी website पर लाना ही जरूरी नही, लोग आपकी website पर आये और आपने जो लिखा है उसे आराम से भी पढ़े। तो लेख की लम्‍बाई बढि़या होनी चाहिये, पढ़ने में आसान होना चाहिये, किसी का copy किया हुआ लेख नही होना चाहिये, website का design और उसकी speed भी अच्‍छी होनी चाहिये।

बाकी ओर भी चीज हे, जिनमें बारे में आप https://moz.com/search-ranking-factors में जाकर जान सकते है।

किस तरह PageRank बढ़ाये:

अपनी website की PageRank बढ़ाने के लिये नीचे दिये गये चरणों को ध्‍यान में रखें।

जरूरी है कि Quality backlinks बढ़ाये:

  • सबसे पहले अापकी website पर ऐसा content होना चाहिये जिससे की लोगो को कुछ सहायता मिल सके। की लोग उसे अपने blogs पर link कर सके।
  • Social Network पर share करे, social network पर आप उन group या pages पर target करे जो कि आपकी website पर दी गई जानकारी ढ़ुढ रहे है। Social media आपकी website पर link लाने को एक अच्‍छा साधन है।
  • Internet पर communities पर सवाल जवाब करे, लोगो के सवाल जवाब अपने लेख में लिख कर दे। और जरूरतमदं लोगो को वो लेख भेजे।
  • Guest Blogging: ये सबसे अच्‍छा तरीका है अपनी website पर link लाने का, इसमें अाप अपनी website से सम्‍बन्धित field की किसी high PageRank website पर फ्री में लेख लिख सकते है, जिसके बदले में वो website आपको अपने लेख में एक – दो link डालने की अनु‍मति दे सकता है। 
  • Images डाले: अगर आप अपनी website पर images का इस्‍तेमाल नही कर रहे है तो आपकी website boring लगेगी। Images डालने से अापकी website पढ़ने में लोगो को आसानी होगी और तो और Google images के द्वारा भी आपका traffic बढेगा।
  • Youtube videos : Youtube blogging का भविष्‍य है, अगर आप एक अच्‍छी YouTube video बना कर अपनी website की link उसके description में डाल देते हो तो आपकी website की ranking काफी अच्‍छी हो सकती है।
  • Comments: अपने विषय से सम्‍बन्धित websites के लेख पर आप एक अच्‍छा सा comment लिखकर भी आप अपने website की PageRank बढ़ा सकते है।

अगर आप ऊपर दिये गये तरीको को अपनी website में लगाते हो तो आपकी PageRank जरूर बढेगी, अपनी website पर content लिखते हुये एक चीज जरूर ध्‍यान रखती चाहिये कि आप लेख इंसानो के लिये लिख रहे‍ है Google search engine के लिये नही। और अगर आप सोचते हो कि आप गलत तरीको से अपनी website का rank करके Google को पागल बना सकते हो, तो आप गलत हो, Google साल में 1-2 search engine update कर देता है, और उन updates मे सभी low quality website की ranking खतम हो जाती है।

अगर आप PageRank बढ़ाने से सम्‍बन्धित कोई भी जानकारी चाहते है तो नीचे दिये गये बाक्‍स में हमे लिखिये।

धन्‍यवाद,

ये भी पढे : 

  1. Alexa Ranking क्‍या है, अपनी Website की Alexa Ranking कैसे बढ़ाते है ?
  2. Organic Search और Paid Search में क्‍या फर्क है ?
  3. Free Website कैसे बनाते है ?

Filed Under: एस ई ओ Tagged With: एस ई ओ, गूगल, ट्रैफिक, रैंकिंग

Comments

  1. Sahil kumar says

    January 31, 2016 at 4:27 pm

    आप ने जानकार अच्छी दी है। आपकी वेबसाइट पर पहली बार आया । फोंट की बनतर खड़की। कृपा Verdana font रखिए तो अच्छा लगेगा। धन्यवाद

    Reply
    • Vikas Plus says

      February 1, 2016 at 11:05 am

      Thank you sahil kumar and thanks for your suggestion !

      Reply
  2. Pushpendra Kumar Singh says

    February 26, 2016 at 3:11 pm

    bahut badhiya article likha hai nikhil ji

    Reply
    • Sunny Singh says

      February 29, 2016 at 11:58 am

      Thank you very much pushpendra.

      Reply
  3. vijay shastry says

    February 27, 2016 at 2:41 pm

    Main aap ke lekh para or mujhe kafi jankari mili main aap ka dhanyvda karta hun

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Facebook
  • Google+
  • Twitter
  • YouTube

Vikas Plus Search Kare

Categories

  • इंटरनेट
  • एडसेंस
  • एस ई ओ
  • कम्‍पयुटर
  • बेसिक
  • ब्‍लॉग
  • ब्लॉगर
  • मोबाइल
  • वेब डिज़ाइन
  • वेब ब्राउज़र
  • व्‍यापार
  • सरकारी
  • सोशल नेटवर्क

Copyright © 2025 · Vikas Plus Media

  • Privacy Policy
  • About Us
  • Contact