क्या आपने कभी blogger पर अपना फ्री में अपना कोई blog बनाया है। लेकिन एक बात है, फ्री की चीजे फ्री की ही होती है। Blogger वाले अपनी Ad करने के लिये सभ्ाी blogs के नीचे “Powered by Blogger” लिखते है।
इस post में हम यही सीखेगे कि blogger द्वारा template के नीचे लिखा हुआ “powered by blogger” कैसे हटाते है।
मै आपको ऐसा तरीका बताऊगा कि आप किसी भी theme में हो। आप आराम से “Powered by blog” हटा सकते है।
चरण 1 : Element की ID ढुढ़े:
सबसे पहले आप अपने blog को “Google Chrome” browser में खोले। Website खोलने के बाद अापने जो चीज हटानी है उस पर right click करे। हमनें अभी powered by blogger हटाना है तो हम उस पर right click करेगे।
Right click करके inspect element पर क्लिक करे। क्लिक करते ही एक बाक्स खुल जायेगा। इस बाक्स में हमारे blog का पूरा structure होता है। हम inspect element के द्वारा अपने “powered by blogger” की id ढुढेगे, और उस ID का छुपा देगें।
आप देख रहे है कि “powered by blogger” की ID का नाम Attribution1 है। अब अगले चरण मे हम इस id का hide कर देगे।
आगे पढ़े :
- Blogger Blog का Back Up कैसे ले ?
- Blogger पर page कैसे बनाये ?
- Blogger पर Free Website और Blog कैसे बनाये ?
चरण 2 : Element hide करे।
Hide करने के लिये हमें सबसे पहले अपने blog के account में जाना होगा। वहॉं से हमें Template > Customize पर जाना होगा।
Customize पर जाकर आपकोAdvance > Add CSS पर क्लिक करना होगा।
Add CSS click ही सीधे हाथ पर एक text box खुलेगा। उसे हम id लिखकर नीचे “Powered by blogger” को hide कर देगे।
सबसे पहले # लगा कर id का नाम लिखे और फिर नाम के बाद { display:none; } लगा दे।
तो अभी हम देखेगे कि
#Attribution1 { display:none; }
इस code को Add custom CSS वाले बाक्स मे डालकर Apply to Blog पर क्लिक कर दे।
आप और कुछ भी चाहे तो उसे भी हटा सकते है इसी तरीके से, बस ID पता होनी चाहिये।
अब आप जा कर अपने blog को दोबारा देख्ेागे तो वहॉं से Powered by blogger हट चुका होगा।
अगर आपको ये लेख पंसद आया तो अपने दोस्तो को vikasplus के बारे मे जरूर बताये । याद रखिये और विकास करते रहिये।
जितना बाट़ोगे उतना मिलेगा,
इस post को पढ़ने के लिये आपका धन्यवाद, आशा करता हूँ कि आपको ये post पंसद आयी होगी ।
ये भी पढ़े :
- Blog का Font कैसे बदले ?
- Blogger Blog Template में J query कैसे लगाये ?
- Blogger पर Meta Description कैसे डाले ?
Comments