क्या आपने कोई blog देखा है जो आपको Internet पर पैसा कमाना सीखाने का दावा करता है ? आपने जरूर देखा होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि Blogging से पैसा कमाना आसान नही है सिर्फ 17% Bloggers ही अपने blog पर गुजारे लायक आमदनी कर पाते है।
ये सब बातें बताकर मे आपको हताश नही करना चाहता हूँ, पर मै आपसे झूठ भी नही बोलना चाहता हूँ, आपको blogging की असलीयत का अंदाजा होना चाहिये।
Blogging शुरू करने से पहले आपको पता होना चाहिये कि आप क्या कर रहे है। आपके पास सब्र भी होना जरूरी है, और हुनर भी हाेना चाहिये।
मैं आपको एक छोटी सी कहानी सुनाता हूँ, परसो मेरे पास Facebook पर एक नवयुवक का message आया।
वो जानना चाहता था कि “Adsense के लिये कैसे आवेदन करे ?”
मैंने उससे पूछा की “क्या आपकी कोई website है ?”
वो : “नही अभी कोई website नही है ”
मैं : “तो आप Adsense के बारे में जानकर अभी क्या करोगे ?”
वो : “क्योकि मैं उससे पैसे कमाना चाहता हूँ, कृपा बताइये। और आवेदन करने के लिये blog कितना पुराना होना चाहिये ?”
मैं : “मान्यवर आप पहले ये बताइये कि आपके पास क्या हुनर है ?”
वो : “थोड़ा बहुत Internet के बारे में पता है ”
मैं : “Blog पर क्या करोगे ”
वो : “Internet के बारे मे सीखुगा ”
चला अब आप एक बात बताओ” क्या आपको लगता है कि ये व्यक्ति Internet से पैसा कमा पायेगा ” मै किसी का आंकलन नही कर रहा लेकिन मेरा मानना ये है कि
“आपके पास जितने ज्यादा हुनर होगे। आप उतना ज्यादा पैसा कमा सकते हो, Online हो या offline”
थोड़ा बहुत internet चलाना कोई हुनर नही है। ये तो वो बात हो गई कि आपको गाड़ी चलानी आती है, तो पैसे कमाने के लिये Driver बन जाओ। लेकिन आपको ये पता है कि जब हर एक को गाड़ी चलानी आती है तो क्या होगा ??
येा तो Driver की नौकरी चली जायेगी या फिर उसकी तनख्वाह बहुत कम हो जायेगी।
कुछ ऐसा हुनर सीखो जो आपको कम से कम 10-15 साल तक काम आये। जिसमें आप सबसे अच्छे हो, जिसमें जब कोई आपके competition मे खड़ा हो तो आपको पिछाड ना पाये।
“जितना मुश्किल का सीखोग, उतनी ही आपकी value बढेगी “
अगर नही यकीन है तो आप Mc Donalds के किसी worker को देखना। उसका काम क्या है ? एक जगह से उठाकर दूसरी जगह पर Burger रखना, अरे ये काम तो आने वाले कुछ सालो में मशीन भी कर लेगी। बहुत ही low level हुनर है ये तो।
मै बताता हूँ कि आप मै से ज्यादातर blogger क्या करेगे।
- शायरी का blog
- चुटकुले का blog
- गानें Download की website (illegal है)
- WhatsApp Message का blog
इन blogs को खोलन में कोई समस्या नही है। लेकिन इस blog से आप कभी भी अमीर नही बन पायेगे। और सच मे बताना कि क्या आप ऐसे ही blog को पूरी जिंदगी चलाना चाहेगे।
अगर आपको blogging से अमीर बनन है तो कोई ऐसा blog खाेलो जिससे कि लोगो को बहुत फायदा हो। असली मे फायदा। पागल बनाना नही। असली में मदद मिले उन्हे। जैसे कि :
- आप बच्चो को पढ़ा सकते हो।
- Video Editing सीखा सकते हो।
- English सीखा सकते हो।
- अपने जीवन के आस पास के माहौल पर blog बना सकते हो।
दोनाे सूचियों में फर्क पता है क्या है, दूसरी सूची में असली के हुनर की जरूरत है।
अगर आप बिना किसी हुनर के blogging शुरू कर देगे तो पता है क्या होगा ? आपकी कई सालो तक आमदनी नही होगी और आप फिर हिम्मत हार कर वही के वही रह जाओगे। इतना समय व्यर्थ हो जायेगा। जितने समय में तो आप एक अच्छा खासा हुनर सीख लेते ।
आप कहेगे – “चलो ठीक है, समझ गया, अब क्या करू ?”
क्या करे ?
चिन्ता मत करीये मैं आपको कुछ practical tips भी दूँगा।
Skill सीखो।
सबसे पहले आपके पास कुछ हुनर होना चाहिये। कुछ असली हुनर।
देखिये बुरा मत मानना (मान भी लोगे तो फर्क नही पड़ता) आप में से बहुत से लोगो को तो ये भी पता नही होता कि दुनिया में आज कल चल क्या रहा है। आप जब भ्ाी हुनर के बारे में सोचने बैठोगे तो छोटा ही सोचोगे। जब हमारी जानकारी बढती है तो हमें खुद ही साफ हो जाता है कि जिन्दगी में क्या करना चाहिये।
Practical Advice Number #1
अपनी Knowledge को बढाओ कैसे ?
अगर आप ये लेख पढ़ रहे तो आप internet पर कुछ भी पढ सकते है। Internet पर हर चीज की जानकारी है।
Rocket Scientist बनना है तो भी आपको Internet पर सब कुछ मिल जायेगा।
Computer programming सीखनी है, Android App बनानी सीखनी है। Internet पर इनके बारे में बहुत कुछ है।
और अगर नही पता कि कहॉं से शुरू करे तो आप Internet पर Wikipedia पढ़ना शुरू कर दीजिये। Wikipedia के पहले पेज से शुरू करो और जो भी मिले पढ़ने लग जाओ। नही समझ आ रहा तो भ्ाी पढ़ो, Dictionary उठाओ और शुरू हो जाओ। Dictionary मे है internet पर यार.. बस बहाने मत बनाओ।
Practical Advice Number #2
किताबे पढ़ो।
किताबे मेरी पंसदीदा है, मै अपनी आमदनी का सबसे ज्यादा खर्चा सिर्फ किताबो पर करता हूँ। क्याे करता हूॅ।
क्योकि किसी एक व्यक्ति ने अपने 40 साल का अनुभव एक ही किताब में लिखा है, और आप अगर सारा अनुभव कुछ दिनाे में अपने दिमाग मे download कर सकते है, तो इससे बढि़या सीखने का मौका कहॉं मिलेगा।
अगर आप 20 Books पढ़कर कुछ बड़े लोगो को 10×20 = 100 घण्टे का अनुभव भी अपने दिमाग में उतार सकते हो, तो क्या आपको पता है कि कितने आगे निकल जाओगे आप। Novels या dharmic किताबों की बात नही कर रहा हूँ biographies या Self-help किताबो की बात कर रहा हूँ।
ज्यादातर Novel आपका समय ही व्यर्थ करेगे।
कितने सारे व्यक्तियो ने शुन्य से शुरू किया था, उनके बारे में पढ़ो कि वाे कैसे कामयाब बने। ये पता करेगे।
😀 जब पुराने लोगो को समय था तब blogging तो नही थी लेकिन Newspaper / Magazine थी। सोचो क्या होता अगर ये लोग भी सोचते की मुझे थोड़ी बहुत Typing की जानकारी है चलो में एक Magazine खाेलता हूँ। उसमें विज्ञापन देखकर करोड़पति बनुगा। अगर ऐसा कोई मिल जाये तो कृपा करके comment करके मेरे को भी बताना 😉
Practical Advice Number #3
सगंति सुधारो, फालतू दोस्तो को छोड़ो।
Jim Rohn ने कहा है – “You are the average of the five people you spend the most time with.”
मतलब “आप आपके साथ सबसे ज्यादा समय बिताने वाले लोगो की औसत हो। ”
तो फालतू लोगो की सगंति छोड़ो। कई लोग कहेगे कि उनके पास सभ्ाी बेवकूफ है।
कोई बात नही, तो परिवार के अलावा बाकी सभी बेवकूफ लोगो के साथ समय बिताना बन्द कर दो। थोड़ा अकेले रहो, और बड़े लोगो के साथ समय व्यतीत करो।
बडे लोगे? मैं किसी काे नही जानता…
जरूरत भी नही है। और बहुत से बड़े लोग शायद आपको समय भ्ाी दे नही सकते। तो क्या करे ?
Youtube पर जाओ, आपको जिसके जैसा बनना है, उनकी videos download करो। Bill Gates बनना है, उसकी videos देखो, उसकी किताबे पढ़ो। Steve Jobs बनना है तो उसके बारे में पढ़ो, उसकी videos देखो।
एक शोध के मुताबिक हमारा अचेतन दिमाग Imaginary (TV, Video) और असली चीजो में फर्क हनी बता सकता। तो अगर आप Video या Audio के माध्यम से इन लोगो के साथ रहोगे।
आपका दिमाग सोचेगा कि ये सच में आपके साथ है, और आप भी इनके जैसे बन जाओगे।
इन तीन practical advice’s को करने के बाद आपको हुनर भी पता चल जायेगा कि क्या सीखना है और ये भी पता चल जायेगा कि कैसे सीखना है।
Value बनाओ पैसे कमाओ
अब जब आपके पास इतना हुनर आ जायेगा, तो आपका लोगो के साथ अलग व्यवहार हो जायेगा। वो आपको अपने level पर वापस लाने की कोशिश भी करेगे, ऐसे लोगो को नजरअदांज करना चहिये।
अब आप अपने हुनर को लोगो तक पहुॅचा सकते है, अपने हुनर की मदद से उनकी मदद कर सकते है।
कोई आपको पैसे क्यो देगा? उसे क्या फर्क पड़ता है कि आपको अमीर बनना है।
लोग आपको पैसे तब देगे, जब आप उनको बदले में कुछ काम का (valuable) देगे। और जितनी ज्यादा आप value create कर सकते है। उतना ज्यादा आपको अपने आप पैसे मिलते जायेगे।
और अगर आपके पास हुनर नही होगा तो आप एक मजदूर की तरह दिन रात मेहनत करते रहेगे और आखिर में गुजारे से भी कम पैसा ही कमा पायेगे।
और दूसरी तरफ हुनर वाला कोई व्यक्ति दिन के 3 – 4 घण्टे अपने computer पर button दबायेगा, और आप पूरे महिने मे जितना कमाते है उससे 10गुना ज्यादा एक दिन में कमा लेगा।
इसे Smart work कहते है। Hard Work पुराना हो गया है।
आज की economy Knowledge Economy है।
और Blogging से पैसे ?
जब आप लोगो के लिये Value बना रहे होगे या अपने हुनर से किसी company को value दे रहे होगे। तब आप उस value को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाने के लिये नयी तकनीक का इस्तेमाल करोगे। Blogging उस तकनीक का एक ऐसा ही रूप है।
Blogging अपने अाप मै ही कोई business नही है। लेकिन blogging का इस्तेमाल अाप अपने business को आगे बढाने के लिये कर सकते हो। ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचने के लिये कर सकते हो। कुछ बेचने के लिये कर सकते हो। ज्यादा बच्चो को पढ़ाने के लिये कर सकते हो।
थोड़े बहुत Ads भी click होगे, लेकिन Ads long-term strategy नही है। कल को Google ने आपका adsense BAN कर दिया। तो आप बर्बाद हो जाओगे।
Steps:
- जानकारी बढाओ।
- हुनर Skill तय करो।
- पढ़ो के बड़े लोगो ने कैसे पैसे कमाये।
- संगति सुधारो।
- Youtube का फायदा उठाओ।
- अपने हुनर मे master बनो।
- उस हुनर से लोगो को कुछ फायदा पहँचाओ।
- फिर blog का इस्तेमाल करो, ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास पहँचने के लिये और अपने काम को बढ़ाने के लिये।
हम उम्मीद करते है, कि इस लेख ने आपको कुद नया सोचने के लिये दिया होगा। अगर आपके कुछ सवाल है तो हमारे Facebook Group मे जरूर पूछे।
धन्यवाद,
Comments