हम लोग जब Mobile या Laptop के बारे में बात करते है तो RAM के बारे मे जरूर पूछते है।
लेकिन RAM होती क्या है? – “ज्यादा RAM मतलब ज्यादा रफ्तार”. हॉं आप सही है पर RAM का मतलब क्या है ?
RAM काे Random-Access-Memory कहते है, ये किसी भी computer या device का सबसे जरूरी हिस्सा है। बहुत से लोगो को पता है कि RAM रफ्तार बढ़ाने के काम आती है लेकिन उन्हे ज्यादा नही पता। RAM इतनी जरूरी चीज है कि मैने सोचा चलो इसके बारे मे एक लेख ही लिख दिया जाये।
मुझे लगता है कि ये एक बहुत ही रोचक विषय है जिसको सीखने के बाद आपको computer की working की ज्यादा जानकारी हो जायेगी।
Computer मे 2 तरह की Memory होती है।
पहली तरह की memory वो होती है जो कि डाटा को सुरक्षित कर के रख सकती है जब वो working मे या Power से जुडी नही है, जैसे की हमारी Pen Drive, Internal Memory या Hard Disk. इसे हम Physical Storage भी कहते है।
दूसरी तरह की memory होती है जिसमें से Power हटाते ही पूरा डाटा खतम हो जाता है, इस memory को RAM कहते है।
हमारे mobile/laptop मे एक और part होता है processor आपने सुना होगा – Dual Core, Quad Core. Processor दिमाग की तरह होता है, ये ही पूरे system को नियत्रिंत करता है कि कौन सी चीज कहॉं से उठाकर कहॉं रखनी है। लेकिन processor सिर्फ उन चीजो को चला सकता है जो RAM मे होती है।
सामान्यत: RAM कम होती है और Internal Memory उससे कई गुना ज्यादा। जब आप कोई App चलाते है तो वो आपकी App mobile की Internal Memory से RAM मे transfer होती है और फिर RAM मे जाकर processor द्वारा चलायी जाती है।
मैं आपको RAM और Hard Disk कैसे काम करता है उसको 2 boxes लेकर समझाता हूँ। एक Mobile के उदाहरण लेते है।
1. अभ्ाी mobile switch OFF है। तो RAM मे कोई power नही जा रही है इसलिये वो खाली पड़ी है। और सभी apps का डाटा internal memory मे है।
2.जैसे ही आपने mobile को ON किया तो आपका OS यानि के Kitkat या Lolipop load हो गया, ये इसलिये load हुआ क्योकि पूरा system इसपर ही चलता है। और साथ ही जरूरी apps जैसे की Phone Calling भी load हो गया।
आगे पढे :
यही कारण है कि जब आप अपने mobile पर कोई भी App नही चला रहे होते और आपकी RAM फिर भी प्रयोग हो रही होती है।
3. अब जब आप अपने mobile पर कोई और App खोलते है तो वो भी RAM मे चली जाती है। 4-5 Apps चलाने के बाद RAM लगभग Full हो चुकी है।
4. RAM के फुल होने के बाद अगर आप कोई और App चलाते है, तो वो उस App की जगह बनाने के लिये किसी और App को वापस Internal Memory मे भेज देती है।
5. आप देख सकते है कि RAM कम होने की वजह से एक App को चलाने के लिये हमें दूसरी App को वापस भेजना पड़ा, इसे आगे पीछे भेजने से हमारे mobile की speed slow होती है। और जितनी बड़ी RAM होगी उतनी ही ज्यादा Apps का हमारा mobile एक साथ बिना अटके/रूके चला सकता है।
ठीक है ये कुछ basic बात है RAM के बारे मे जो मुझे लगता है कि अाजकल हर एक को पता होनी चाहिये।
अगर आप ऐसी और जानकारी चाहते है, या आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Facebook Group मे post कर सकते है।
मुझे आशा है कि आपको ये post पंसद आयी होगी।
पढ़ने के लिये धन्यवाद, 🙂
ये भी पढे :
- Laptop खरीदने से पहले इन बातों का रखे ख्याल ?
- Laptop की बैटरी लाईफ बढ़़ाने के आसान तरीके ।
- Email में File Attach कैसे करते है ?
JAGDISH says
BEST PONT SIR
Sunny Singh says
Thanks
himanshu says
Sir
Ram ka colour Green kyu hota h aur koi colour ki q ni hoti
Sunny Singh says
Kyuki ye silicone ki bani hui hoti hai, aur silicone ki bani hui cheeze zaldi se current ko observe kar leti hai. iskliye motherboard bhi green hota hai.
HEMRAJ PRAJAPAT says
1 GB RAM ke liye kitna GHZ processor min chahiye
Sunny Singh says
1 GHZ
Shahzaib says
Thank you very much
Harshita Gupta says
Soo sweet of u nikhil ji.ki apne hindi me discrive kara hai.eng.to ati hai.but itna deeply hindi me hi samjha ja sakta hai.THANXXX?
jitendra kumar says
Dear sir thanks, Very good knowledge about RAM.
sunil malviya says
Sir
Bahut achchi jankari di RAM keep bare me.
himanshu says
Sir
Random access memory green kyu hoti h or koi colours ki q ni hoti ans please.
sahil khan says
Computer mese ram nikal dene par kya computer open ho sakta hai
Sunny Singh says
Nhi
याकूब says
हाँ ओपेन भी होगा और डबल स्पीड से चलेगा। और इतना तेज भागेगा की पकड़ना मुश्किल हो जायेगा।
jassi kumar says
thank you sir
jassi kumar says
ok sir
Darshna says
1 GB RAM ke liye kitna GHZ processor min chahiye
Sunny Singh says
1GB ram ager aapke mobile me hai toh 1 GHZ ka processor sahi hai.
Sunny kumar says
Nice job sir?
Darshna says
True octacore processor kya kaam krta h or kaise kaam krta hai
Sunny Singh says
Processor time to time update hote rahte hai, isliye inka kaam sirf mobile ki speed badana hota hai.
Sameer bharti says
aap ki lines mujhe bohot aachi lagi ram cleaner kya ram ko cleane krta hai
Sunny Singh says
Ji ha.
anil kumar miri says
Hii sir,
2 and 3gb ram k liye kitne2 ghz processor ki jarurat hoti hai
Sunny Singh says
kam se kam 1.3 ghz processor ki.
शुभम says
जब हम एप्लीकेशन इंस्टॉल करते है तो वह रैम में होता है या रोम में
Sunny Singh says
ROM me
Vicky says
15000 rs me kon sa mobile
best hai
Nikhil Arora says
Redmi 4
jo abhi market me naya aaya hai.
girbal says
Very Best computer system
All men nessray in life computer.
vishal says
Sir octa core quad core iska MATLAB Kya Hota h
Nikhil Arora says
Ye Processer ka ek version hota hai.
AJIT says
TAHNKS