Vikas Plus

  • Basics
  • Blogger
  • Mobile
  • SEO
  • Adsense
  • Make Money
  • Hinglish
  • हिन्दी

Mobile Phone का इतिहास।

November 10, 2015 By Sunny Singh

आज के आधुनिक युग में व्‍यस्‍त जीवन में हम अपने दोस्‍तो एवं रिश्‍तेदारो के साथ ज्‍यादा समय नही बिता पाते है। क्‍योकि कभ्‍ाी आफिस से छुट्टी नही मिलती तो कभी हमारा मन नही होता कही भी जाने के लिये क्‍योकि हफ्ते भर की मेहनत के बाद हम चाहते है कि कुछ आराम के पल हम अपने परिवार के साथ बिताये। और ये कुछ हद तक सही भी है, क्‍योकि व्‍यक्ति ये सारी मेहनत अपने परिवार के लिये ही करता है।

परन्‍तु 21वीं सदी में विज्ञान ने हमें एक अनोखा उपकरण दिया है जिससे कि हम अपने दोस्‍तो, रिश्‍तेदारों के यहॉंं ना जाकर भी उनसे जुडे रह सकते है। जी हॉं आप सही समझ रहे है, वो उपकरण है Mobile Phone ये एक ऐसा उपकरण है जिससे क‍ि हम अपने दोस्‍तो, रिश्‍तेदारो का हाल-चाल एंव उनकी खबर लेते रहते है तथा इससे हम अपने ऑफिस से भी जुडे रह सकते है।

Mobile Phones आज के समय मे हमारे जीवन का अभिन्‍न अंग बन गया है या मैं ये कहूँ कि इसके     (Mobile Phone) बिना हम अपना जीवन सोच भी नही सकते है। 21वीं सदी Technology(तकनीक) की सदी है। आज हम देखते है कि Mobile Phones कितनी Advanced Technology के आ रहे है जैसे कि इनमे हम Call तो कर ही सकते है साथ ही साथ Internet के माध्‍यम से facebook, whatapp, twitter, Gmail आदि से अपने दोस्‍तो एवं अपने ऑफिस से भ्‍ाी कही से भी जुडे रह सकते है।

पर क्‍या आप जानते है कि ऐसा पहले से नही था। Mobile Phone कब बना और इसको बनाने को श्रेय किसको दिया जाता है ? तो आइये हम कुछ ऐसी ही बातों की जानकारी आपको अपने इस लेख के माध्‍यम से देते है।

आगे पढे : 

  1. Internet.org क्‍या है ?
  2. QR Code क्‍या होता है ?
  3. बेहतरीन Headlines लिखने के 5 तरीके । 

Mobile Phone का आविष्‍कार एंव जनक :

क्‍या आप जानते हैं सबसे पहले टेलिफोन का निमार्ण कहां हुआ था ? 1947 में यूएस में सबसे पहला फोन बनाया गया था। ये फोन एटी एंड टी की लैब में बनाया गया था। इसके बाइ इसे और डेवलप किया गया। 1950 के दशक में फोन का प्रयोग केवल सिविल सर्विसेज के लिए यानी सेना के लिए होता था। जबकि आम आदमी के लिए फोन 1973 के बाद से उपलब्ध हुआ। ओहायो, यूक्लिड के जॉर्ज स्वेइगर्ट को 10 जून, 1969 में सबसे पहला वायरलेस फोन अमेरिका में पेटेंट नंबर 3449750 जारी किया गया था।

220px-2007Computex_e21Forum-MartinCooper                         DynaTAC8000X

 

Martin cooper एक अमेरिकन इंजीनियर है जिन्‍होने लगभग 3 अप्रैल, 1973 में विश्‍व को पहला Mobile Phone दिया था। जो कि आम लोगो के लिये था। जिसका वजन लगभग 2 किलाे था। सुनने मे थोड़ा अजीब लगेगा परन्‍तु पहले ऐसा ही होता था। आज के युग के हिसाब से ये बहुत ही भारी था। परन्‍तु 80 के दशक के शुरूआत में ऐसा फोन रखना सुखसाधन का प्रतीक माना जाता था। Martin cooper ने आज के समय की अग्रणी Mobile company Motorola के साथ मिलकर ये Mobile Phone बनाया था तथा बाद में वे इस company के C.E.O भी रहे। इसके लिये उनको Marconi पुरस्‍कार से सन् 2013 में सम्‍मानित भी किया गया। ये पुरस्‍कार संचार क्षेत्र में किये गये विलक्षण कार्य के लिये दिया जाता है।

आज के युग में विभिन्‍न तरह के Mobile Phones बाजार में उपलब्‍ध है जैसे Smart Phones, windows Phones, Android Phones etc आज प्रत्‍येक देश अपनी संचार व्‍यवस्‍था के दम पर अपने विकास को बढ़ा रहा है तथा विश्‍व की तरक्‍की में अपना महत्‍वपुर्ण योगदान दे रहा है। सचांर व्‍यवस्‍था उन महत्‍पूर्ण स्‍तम्‍भों में से एक है जिस पर देश की तरक्‍की निर्भर होती है।

हम आशा करते है कि आपको ये लेख अवश्‍य ही पसंद आया होगा तथा इससे आपके ज्ञान में बढ़ोतरी भी हुई होगी। इस लेख से सम्‍बन्धित अगर आपकी कोई समस्‍या या सुझाव है तो हमें न्‍ाीचे दिये गये Comment Box मे अवश्‍य लिखें। जिससे की हमें अपने आने वाले लेखो के लिये प्ररेणा मिल सके तथा हम उन लेखाे में उपयुक्‍त सुधार कर सके।

लेख पढ़ने के लिये आपका धन्‍यवाद,

”पढ़ते रहिये, विकास करते रहिये ”

ये भी पढे़ : 

  1. Gmail पर E-mail ID/Account  कैसे बनाते है ?
  2. Facebook ID/Account कैसे बनाते है ?
  3. SSC क्‍या है ?

Filed Under: बेसिक, मोबाइल Tagged With: मोबाइल

Comments

    Leave a Reply Cancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    • Facebook
    • Google+
    • Twitter
    • YouTube

    Vikas Plus Search Kare

    Categories

    • इंटरनेट
    • एडसेंस
    • एस ई ओ
    • कम्‍पयुटर
    • बेसिक
    • ब्‍लॉग
    • ब्लॉगर
    • मोबाइल
    • वेब डिज़ाइन
    • वेब ब्राउज़र
    • व्‍यापार
    • सरकारी
    • सोशल नेटवर्क

    Copyright © 2025 · Vikas Plus Media

    • Privacy Policy
    • About Us
    • Contact