आप Google पर search करते हो और website खोलकर भी search किया है उसके बारे में पढ़ते हो।
लेकिन कुछ ऐसी चीजे है जो हम चाहते है कि वो हमें एक दम दिख जाये और website खोल कर देखनी ना पडे। जैसे कि currency convert करना “Dollar in Rupees”
हम Google पर अक्सर सामान्य search करते है। इस लेख में हम कुछ ऐसे तरीके सीखेगे जिनसे आप Google पर search करने के expert बन जाओगे।
किसी भी word का मतलब ढुढे।
अगर आप अक्सर Internet पर किसी भी word का मतलब ढुढे जाते है तो आपको पता ही होगा कि कितना समय व्यर्थ होता है website पर उन्हे ढुढने में। लेकिन अब आपको कोई समस्या नही होगी क्योकि आप अब सीधे Google पर ही किसी भी word का meaning ढुढ सकते हो।
जिस भी word का मतलब ढुढना हो बस उसके आगे define: लिख दो।
हमने इस search मे define:chutzpah लिखा तो Google ने उसका meaning हमें दिखा दिया, अब हमें किसी website को खोलकर time waste नही करना पडेगा।
Google Plus कैसे इस्तेमाल करते है ?
Milti Julti Website ढुढे।
अगर आपकी Internet पर कोई website अच्छी लगी और आप उसके जैसी और भी websites ढुढना चाहते है, तो आप website के ना के आगे related: लिख सकते है और website search कर सकते है।
देखो जैसे ही मैने related:facebook.com search किया बाकी सभी social networks की list आ गई, क्योकि Facebook खुद एक Social Network है।
Exact Phrase Search करे।
जब भी हम Google पर search करते है तब Google हमें कुछ results जो हमने search किया है उसके मुताबिक देता है, लेकिन वो कुछ search ऐसे देता है जो उसे लगता है कि हमारे search से related होते है।
अगर आपको exact word search करना है तो आप अपनी search term को Quotation marks (“”) में डाल सकते है।
Blogging से पैसे कैसे कमाते है ?
Unit Covert करे।
अब Google आपको unit covert करने का भी feature देता है, अापको unit conversion के लिये अब फालतू की low quality apps download करने की जरूरत नही है।
Unit covert करने के लिये सीधे ही आप google से ‘in’ लगाकर पूछ सकते है।
मैने Pound को Kilo मे convert करने के लिये “1 pound in kg” लिखा है।
किसी भी देश या शहर का समय जानें।
किसी भी देश का active time जानने के लिये आप country या city के नाम के आगे time: लगाकर जान सकते है।
London का time जानने के लिये हमें time:london लिखना होगा।
किसी एक Website को search करो।
जब आप सामान्यत: google को search करते हो तो बहुत सारी website आ जाती है, लेकिन अगर आपको किसी एक website के अन्दर search करना है तो Google के पास इसका हल है। बस search term के आगे site:websitekanaam लगा दे।
मैने Thomas Edison के बारे में एक लेख देखा था businessinsider.com पर लेकिन उस लेख का नाम भूल गया था तो सिर्फ इस website पर Thomas Edison से related लेखो को search करने के लिये मैने thomas edison site:businessinsider.com search किया।
और आप देख सकते है कि सभी result businessinsider.com के ही है।
मुझे पक्का विश्वास है कि आपने इस लेख में कुछ ना कुछ तो नया सीखा होगा। अगर हॉं तो इस लेख को अपने दोस्तो के साथ Facebook पर share करे।
धन्यवाद,
Pushpendra Kumar Singh says
Nice article on google search tricks
Sunny Singh says
Thank you for supporting